खबर हटकरताज़ा ख़बरेंदेहरादूनन्यूज़भारत

अब दोनों दुश्मन आयेंगे साथ , सऊदी अरब और इजरायल में होगी दोस्ती.

अब दोनों दुश्मन आयेंगे साथ , सऊदी अरब और इजरायल में होगी दोस्ती. (Now both the enemies will come together, there will be friendship between Saudi Arabia and Israel).

Saudi Israel Relations: सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने इजरायल से संबंध समान्य करने को लेकर बड़े संकेत दिए हैं। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि हर रोज दोनों देशों के बीच बातचीत हो रही है। हालांकि सऊदी का कहना है कि फिलिस्तीन एक प्रमुख मुद्दा है। इसके बाद ही स्थिति सामान्य हो सकेगी।

हाइलाइट्स (highlights)

  • सऊदी क्राउन प्रिंस ने इजरायल के संबंध पर बड़ा खुलासा किया
  • उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच बातची चल रही है
  • उन्होंने कहा कि संबंधों को सामान्य करने की दिशा में काम हो रहा है.

सऊदी अरब और इजरायल के बीच संबंध सामान्य हो सकते हैं। सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान (MBS) ने इसके संकेत दिए हैं। MBS ने कहा कि इजरायल के साथ चल रही बातचीत का मतलब है कि दोनों देशों के बीच संबंधों के सामान्य होने की संभावनाएं लगातार बढ़ रही हैं। लेकिन फिलिस्तीनियों के साथ व्यवहार एक महत्वपूर्ण मुद्दा बना हुआ है। सऊदी अरब अमेरिका के साथ एक बड़े एग्रीमेंट पर चर्चा कर रहा है। जिसमें अमेरिकी रक्षा समझौते और नागरिक परमाणु कार्यक्रम को विकसित करने में सऊदी की मदद करेगा। बदले में उसे इजरायल से संबंध सामान्य करने होंगे।

सऊदी की ओर से यह भी कहा गया है कि किसी भी सौदे के लिए फिलिस्तीनी राज्य के निर्माण को लेकर काम करना जरूरी होगा। सऊदी की यह शर्त इजरायल के लिए सबसे कठिन फैसला हो सकता है। MBS से पूछा गया कि इजरायल से संबंध सामान्य कैसे हो सकते हैं? इस पर उन्होंने कहा, ‘हमारे लिए, फिलिस्तीन का मुद्दा बेहद महत्वपूर्ण है। हमें उसे सुलझाना होगा।’ इसके अलावा उन्होंने कहा कि अभी तक इस मुद्दे पर एक अच्छी बातचीत चल रही है।

हर रोज बातचीत के करीब आ रहे ( getting closer to conversation every day)

हर रोज बातचीत के करीब आ रहेने कहा कि हमें देखना होगा कि हम कहां जाते हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि यह बातचीत ऐसे मुकाम तक पहुंचेगी, जिससे फिलिस्तीनियों का जीवन आसान हो जाएगा। MBS ने उन खबरों को नकार दिया जिसमें कहा जा रहा था कि बातचीत बंद हो गई है। उन्होंने कहा कि हम हर रोज बातचीत के करीब पहुंच रहे हैं। अमेरिका के Fox न्यूज ने एमबीएस का इंटरव्यू लिया था। यह इंटरव्यू तब चलाया गया, जब कुछ देर पहले ही अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन ने इजरायल के पीएम नेतन्याहू से मुलाकात की। दोनों देशों के नेता संयुक्त राष्ट्र महासभा में शामिल होने पहुंचे थे।

हम भी बनाएंगे परमाणु बम (We will also make nuclear bombs)

प्रिंस MBS ने पश्चिमी मीडिया को बेहद कम इंटरव्यू दिए हैं। खासकर 2018 में सऊदी एजेंटों की ओर से वाशिंगटन पोस्ट के पत्रकार जमाल खशोगी की हत्या के बाद से। अमेरिकी खुफिया विभाग का कहना है कि हत्या को MBS ने मंजूरी दी थी। हालांकि उन्होंने अपनी संलिप्तता से इनकार किया। इस घटना के बाद किंगडम ने अपना प्रमुख ध्यान राजनयिक पहलों पर केंद्रित किया है। इंटरव्यू के दौरान प्रिंस सलमान ने कहा कि अगर ईरान परमाणु हथियार बना लेता है, तो हमें भी बनाना पड़ेगा।

Spread the love

admin

सच की आवाज हिंदी भाषा मे प्रकाशित राष्ट्रीय दैनिक प्रसारण तथा डिजिटल के माध्यम से विश्वसनीय समाचारों, सूचनाओं, सांस्कृतिक एवं नैतिक शिक्षा का प्रसार कर समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में प्रयासरत है.