लंबे इंतजार के बाद टनकपुर रूट पर ट्रेन का संचालन फरवरी में शुरू होने जा रहा है।
लंबे इंतजार के बाद टनकपुर रूट पर ट्रेन का संचालन फरवरी में शुरू होने जा रहा है। त्रिवेणी एक्सप्रेस स्पेशल तीन दिन टनकपुर से सिंगरौली तीन फरवरी से और चार दिन शक्तिनगर तक दो फरवरी से चलाई जाएगी। रेलवे की ओर से ट्रेन संचालन की सूचना के साथ ही समय सारिणी भी जारी कर दी गई है।
रेलवे की ओर से मंगलवार शाम जारी की गई समय सारिणी के अनुसार, टनकपुर-सिंगरौली स्पेशल एक्सप्रेस (05074) प्रत्येक सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को तीन फरवरी से सुबह 8.25 बजे टनकपुर से चलेगी। खटीमा, मझोला होते हुए पीलीभीत, बरेली होते हुए आगे का सफर तय करेेंगी। पीलीभीत जंक्शन पर इसके पहुंचने का समय 9.43 बजे होगा। वापसी में सिंगरौली से (05073) यह ट्रेन प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार और शुक्रवार को चलेगी। वहां इसका समय शाम 4.15 बजे तय किया गया है। यह पीलीभीत जंक्शन अगले दिन 13.50 बजे पहुंचेगी। पांच मिनट जंक्शन पर रुकने के बाद वहां से टनकपुर के लिए रवाना होंगी। दो फरवरी से प्रत्येक मंगलवार, बृहस्पतिवार, शनिवार और रविवार चार दिन यह ट्रेन शक्तिनगर भी जाएगी।