दून विश्वविद्यालय में पीएचडी के विभिन्न विषयों में दाखिले की प्रक्रिया मंगलवार से शुरू कर दी गई है।
दून विवि ने इसका शेड्यूल मंगलवार को वेबसाइट पर जारी किया। आवेदन-पत्र 9 जनवरी तक जमा करना अनिवार्य है। प्रवेश परीक्षा की तारीख 14 जनवरी निर्धारित है। छात्रों के चयन का आधार प्रवेश परीक्षा के अंक व इंटरव्यू रहेगा।
इसके अलावा विदेशी भाषा में सर्टिफिकेट प्रोग्राम में भी दाखिले की प्रक्रिया शुरू की गई है। विवि के कुलसचिव एमएस मंद्रवाल ने बताया कि इच्छुक छात्र समय पर आवेदन कर लें। किसी भी मदद के लिए विवि के फोन नंबर 0135-2533136, 2533137 पर संपर्क कर सकते हैं। विवि की वेबसाइट पर भी सूचना जारी की गई है।
पीएचडी में दाखिले का प्रकार:
पीएचडी का विषय समय सीट दाखिले का प्रकार
पीएचडी इनवायरमेंट साइंस 3-6 वर्ष 19 एंट्रेंस टेस्ट व इंटरव्यू
पीएचडी मैनेजमेंट 3-6 वर्ष 7 एंट्रेंस व इंटरव्यू
पीएचडी केमिस्ट्री 3-6 वर्ष 3 एंट्रेंस व इंटरव्यू
पीएचडी मैथमेटिक्स 3-6 वर्ष 3 एंट्रेंस व इंटरव्यू
महत्वपूर्ण तिथियां:
– आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ : 15 दिसंबर
– आवेदन-पत्र जमा करने की अंतिम तारीख : 9 जनवरी 2021
– प्रवेश परीक्षा की तारीख : 14 जनवरी
– परीक्षा का परिणाम घोषित : 18 जनवरी
– इंटरव्यू की तारीख : 23-24 जनवरी
– दाखिले की तारीख : 28-29 जनवरी
– कक्षाएं प्रारंभ : 01 फरवरी
विदेशी भाषा के प्रोग्राम में भी करें आवेदन:
विदेशी भाषा के सर्टिफिकेट प्रोग्राम में दाखिले की प्रक्रिया भी शुरू की गई है। आवेदन प्रक्रिया 16 जनवरी से शुरू होगी। दून विवि की वेबसाइट से आवेदन-पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। आवेदन-पत्र जमा करने की अंतिम तारीख 10 जनवरी 2021 है। एंट्रेंस परीक्षा 17 जनवरी को व परीक्षा परिणाम 25 जनवरी को घोषित होंगे। दाखिले 28 व 29 जनवरी को व कक्षाएं 01 फरवरी से शुरू होंगी।