उत्तराखंडताज़ा ख़बरेंन्यूज़सोशल मीडिया वायरल

पुलिस मुख्यालय ने 16 यातायात निरीक्षकों और दलनायकों का ट्रांसफर प्रतिसार निरीक्षक और क्वार्टर मास्टर के पद पर किया है।



यातायात निरीक्षक हरिद्वार रविकांत सेमवाल को प्रतिसार निरीक्षक चमोली, जितेंद्र पाठक को आईआरबी प्रथम से प्रतिसार निरीक्षक अल्मोड़ा, राजपाल सिंह रावत को यातायात निरीक्षक देहरादून से क्वार्टर मास्टर 40 पीएससी, जगदीश पंत एसडीआरएफ से प्रतिसार निरीक्षक देहरादून, जनक सिंह पंवार आईआरबी प्रथम से प्रतिसार निरीक्षक उत्तरकाशी, विपेंद्र सिंह यातायात निरीक्षक हरिद्वार से प्रतिसार निरीक्षक पौड़ी, हितेश कुमार यातायात निरीक्षक हरिद्वार से पीटीसी नरेंद्रनगर, राकेश बिष्ट 46 वाहिनी पीसएसी से प्रतिसार निरीक्षक केंद्रीय आयुक्त भंडार, मनीष शर्मा यातायात निरीक्षक ऊधमसिंह नगर से क्वार्टर मास्टर 31 पीएसी, वेद प्रकाश भट्ट एसडीआरएफ से प्रतिसार निरीक्षक ऊधमसिंह नगर, राजीव रावत यातायात निरीक्षक देहरादून से क्वार्टर मास्टर एसडीआरएफ, संजय कुमार उप्रेती एसडीआरएफ से क्वार्टर मास्टर आईआरबी, महेश चंद्रा यातायात निरीक्षक हल्द्वानी से प्रतिसार निरीक्षक नैनीताल, हरकेश सिंह पीसएसी से क्ववार्टर मास्टर आईआरबी प्रथम, आनंद सिंह 31पीएसी से प्रतिसार निरीक्षक टिहरी, आनंद सिंह को 40पीएसी से प्रतिसार निरीक्षक टिहरी गढ़वाल, व मनीष कुमार को पीटीसी नरेंद्र नगर से प्रतिसार निरीक्षक पुलिस मुख्यालय के पद पर ट्रांसफर किया गया है।

Spread the love

admin

सच की आवाज हिंदी भाषा मे प्रकाशित राष्ट्रीय दैनिक प्रसारण तथा डिजिटल के माध्यम से विश्वसनीय समाचारों, सूचनाओं, सांस्कृतिक एवं नैतिक शिक्षा का प्रसार कर समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में प्रयासरत है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *