खबर हटकरताज़ा ख़बरेंदेहरादूनसोशल मीडिया वायरल

पति के साथ Romance करती दिखी “पुष्पा” Movie एक्ट्रेस

‘पुष्पा’ फेम एक्ट्रेस अनसूया भारद्वाज ने पति के साथ वेकेशन से तस्वीरें शेयर की है, जिसमें उन्हें रोमांटिक होते हुए देखा जा सकता है। एक्ट्रेस बिकनी के साथ जालीदार श्रग पहना हुआ और हसबैंड के साथ जमकर पोज दे रही हैं। साथ ही वो उनके साथ कोजी भी होते नजर आईं। उन्हें तस्वीरों में लिप लॉक करते हुए भी देखा जा सकता है।

Spread the love

admin

सच की आवाज हिंदी भाषा मे प्रकाशित राष्ट्रीय दैनिक प्रसारण तथा डिजिटल के माध्यम से विश्वसनीय समाचारों, सूचनाओं, सांस्कृतिक एवं नैतिक शिक्षा का प्रसार कर समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में प्रयासरत है.