पति के साथ Romance करती दिखी “पुष्पा” Movie एक्ट्रेस
‘पुष्पा’ फेम एक्ट्रेस अनसूया भारद्वाज ने पति के साथ वेकेशन से तस्वीरें शेयर की है, जिसमें उन्हें रोमांटिक होते हुए देखा जा सकता है। एक्ट्रेस बिकनी के साथ जालीदार श्रग पहना हुआ और हसबैंड के साथ जमकर पोज दे रही हैं। साथ ही वो उनके साथ कोजी भी होते नजर आईं। उन्हें तस्वीरों में लिप लॉक करते हुए भी देखा जा सकता है।




