उत्तराखंडताज़ा ख़बरेंदेहरादूनन्यूज़

उत्तराखंड में 14 अगस्त तक बारिश का क्रम बने रहने के आसार, देहरादून समेत तीन जिलों में रेड अलर्ट; यमुनोत्री एनएच डाबरकोट के पास बाधित

उत्तराखंड में मौसम के तेवर तीखे बने हुए हैं और जगह-जगह अत्यधिक वर्षा से भारी नुकसान हो रहा है। वहीं अगले कुछ दिन प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में भारी से बहुत भारी वर्षा का क्रम बने रहने का अनुमान जताया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, आज देहरादून, पौड़ी और टिहरी में अत्यंत भारी वर्षा को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है।

वहीं, चंपावत, नैनीताल व ऊधमसिंह नगर में बहुत भारी वर्षा का आरेंज अलर्ट है। अन्य जिलों में भी कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ तीव्र बौछारें पड़ सकती हैं। बारिश का यह क्रम आगामी 14 अगस्त तक बने रहने की आशंका है। बीते तीन दिनों से दून के कई इलाकों में भारी वर्षा का क्रम जारी है।

Spread the love

admin

सच की आवाज हिंदी भाषा मे प्रकाशित राष्ट्रीय दैनिक प्रसारण तथा डिजिटल के माध्यम से विश्वसनीय समाचारों, सूचनाओं, सांस्कृतिक एवं नैतिक शिक्षा का प्रसार कर समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में प्रयासरत है.