ताज़ा ख़बरेंदेहरादूनन्यूज़भारतशिक्षा

CBSE Central Sector Scholarship के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, करें अप्लाई

Registration starts for CBSE Central Sector Scholarship, apply

CBSE Central Sector Scholarship 2023-24 केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की ओर से सेंट्रल सेक्टर स्कॉलरशिप के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। जो भी अभ्यर्थी इसके लिए आवेदन करना चाहते हैं वे निर्धारित अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पोर्टल scholarships.gov.in या इस पेज पर दिए लिंक से किया जा सकता है।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। CBSE Central Sector Scholarship 2023-24: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की ओर से वर्ष 2023-24 सीबीएसई सेंट्रल सेक्टर स्कॉलरशिप के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। ऐसे अभ्यर्थी जो कॉलेज या यूनिवर्सिटीज से अध्ययन कर रहे हैं और स्कॉलरशिप प्राप्त करने के लिए आवेदन करना चाहते हैं या ऐसे अभ्यर्थी जो पिछले वर्ष इसके लिए आवेदन कर चुके हैं और इस वर्ष नवीनीकरण करना चाहते हैं वे तुरंत ही नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल scholarships.gov.in पर जाकर या इस पेज पर उपलब्ध करवाए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं।

CBSE Central Sector Scholarship 2023: कैसे करें आवेदन ( How to apply)

  • सीबीएसई सेंट्रल सेक्टर स्कॉलरशिप 2023-24 के लिए जो भी उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं उन्हें सबसे पहले पोर्टल scholarships.gov.in पर जाना है।
  • वेबसाइट के होम पेज पर स्टूडेंट्स Applicant Corner में जाएं।
  • अब अगर आप नया रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं तो फ्रेश एप्लीकेशन लिंक पर क्लिक करके फॉर्म भर सकते हैं।
  • इसके अलावा नवीनीकरण वाले अभ्यर्थी Renewal Application पर क्लिक करके ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं।
  • अंत में अभ्यर्थी भविष्य के सन्दर्भ के लिए आवेदन पत्र का प्रिंटआउट अवश्य निकाल लें।

CBSE Central Sector Scholarship 2023: क्या है लास्ट डेट? ( What was the last date)?

इस स्कॉलरशिप के लिए सीबीएसई की ओर से आवेदन की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2023 निर्धारित की गयी है। इसके अलावा नवीनीकरण के लिए भी अंतिम तिथि 31 दिसंबर तय की गयी है। अभ्यर्थी निर्धारित तिथि में ऑनलाइन माध्यम से फॉर्म भर सकते हैं।

 

Spread the love

admin

सच की आवाज हिंदी भाषा मे प्रकाशित राष्ट्रीय दैनिक प्रसारण तथा डिजिटल के माध्यम से विश्वसनीय समाचारों, सूचनाओं, सांस्कृतिक एवं नैतिक शिक्षा का प्रसार कर समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में प्रयासरत है.