Uncategorized

उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय देहरादून सेंटर में पत्रकारिता एवं मीडया अध्यन के 4th सेमेस्टर के छात्रों की चार दिवसीय शोध कार्यशाला का आयोजन

Dehradun: 22 April 2025

उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय देहरादून सेंटर में पत्रकारिता एवं मीडिया अध्ययन विद्याशाखा के अन्तर्गत संचालित स्नातकोत्तर कार्यक्रम MJMC-21 के चतुर्थ सेमेस्टर की पाठ्यसरचना के तहत 4 दिवसीय अनिवार्य शोध कार्यशाला की शुरुआत आज दिनांक 22-04-2025 से की गयी,
यह कार्यशाला 22 अप्रैल 2025 से एवं 25 अप्रैल 2025 तक आयोजित की जाएगी.
इस कार्यशाला का प्रमुख उद्देश्य विद्यार्थियों को शोध विषयक जानकारी प्रदान करना है, तथा उनको शोध के प्रकार, शोध के विषय, शोध के नियम आदि प्रमुख जानकारियां प्रदान करना है.

इस कार्यशाला में मीडिया छेत्र से जुड़े अनेक प्रोफेसर/विभागध्यक्ष शामिल होंगे जो विद्यार्थियों को शोध से जुडी जानकरियां प्रदान करेंगे.

Manish naithani (sub Editor)

Spread the love

admin

सच की आवाज हिंदी भाषा मे प्रकाशित राष्ट्रीय दैनिक प्रसारण तथा डिजिटल के माध्यम से विश्वसनीय समाचारों, सूचनाओं, सांस्कृतिक एवं नैतिक शिक्षा का प्रसार कर समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में प्रयासरत है.