Uncategorizedताज़ा ख़बरेंन्यूज़शिक्षा

यूपी: टीचर ने छात्रों से एंट्री टिकट और प्रोजेक्ट फाइल के लिए मांगे 300 रुपये, वीडियो हुआ वायरल

Teacher asked students for Rs 300 for entry ticket and project file, video went viral

उत्तर प्रदेश के झांसी में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. स्कूल शिक्षक छात्रों से प्रवेश शुल्क के लिए 20 रुपये और प्रोजेक्ट फ़ाइल के लिए 300 रुपये लेते हैं। घटनास्थल पर मौजूद एक छात्र ने इस घटना का वीडियो बना लिया और इसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। इस घटना के बाद स्कूल प्रबंधन में खलबली मच गई.

प्रोजेक्ट पूरा करने के लिए शिक्षक ने छात्रों से 300 रुपये लिए। ( The teacher took Rs 300 from the students to complete the project)

इस वीडियो के बारे में जब हमने स्कूल इंस्पेक्टर से बात की तो उन्होंने कहा कि उन्हें इसकी जानकारी हो गई है और उन्होंने जांच के लिए एक टीम गठित कर दी है. आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। वीडियो जिले के टहरौली के आदर्श जनप्रिय इंटर कॉलेज का बताया जा रहा है. प्रशासन इस मामले की गंभीरता से जांच कर रहा है.

आदर्श जनप्रिय इंटर कॉलेज में पढ़ने वाले एक छात्र ने बताया कि जब वह अपना एडमिट कार्ड लेने गया तो शिक्षक ने 20 रुपये मांगे और कहा कि ऊपर से आदेश है. इसके बाद उसने प्रोजेक्ट फाइल के लिए 300 रुपये की मांग की. लेकिन उन्होंने किसी छात्र से फाइल बनाने के लिए नहीं कहा. इस पैसे की कोई रसीद नहीं दी गयी.

घटना का वीडियो वायरल हो गया है और जांच के आदेश दे दिए गए हैं. ( The video of the incident has gone viral and an investigation has been ordered)

उनका कहना है कि शिक्षक लंबे समय से बच्चों से अवैध वसूली कर रहे हैं। अभिभावकों का कहना है कि उन्होंने इस संबंध में कई बार शिकायत दर्ज कराई है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

 

Spread the love

admin

सच की आवाज हिंदी भाषा मे प्रकाशित राष्ट्रीय दैनिक प्रसारण तथा डिजिटल के माध्यम से विश्वसनीय समाचारों, सूचनाओं, सांस्कृतिक एवं नैतिक शिक्षा का प्रसार कर समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में प्रयासरत है.