ताज़ा ख़बरेंन्यूज़भारत

योगी आदित्यनाथ की लाल एसयूवी पर हमला करने पर मुख्तार अंसारी की जान इस तरह बची

This is how Mukhtar Ansari’s life was saved when Yogi Adityanath’s red SUV was attacked.

मुख्तार अंसारी पर योगी आदित्यनाथ का हमला: खूंखार माफिया और गैंगस्टर मुख्तार अंसारी की गुरुवार शाम (28 मार्च) को उत्तर प्रदेश के बांदा में मौत हो गई। बांदा जेल में तीन साल बिताने वाले इस कुख्यात अपराधी की मौत हो चुकी है, लेकिन उससे जुड़े अपराधों की कहानियां आज भी घूमती हैं। ऐसी ही एक घटना 2008 में हुई थी जब मुख्तार अंसारी ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के काफिले पर हमला किया था.

सीएम योगी से मुख्तार की दुश्मनी की कहानी योग की शुरुआत तब हुई जब 2005 में मऊ में दंगा भड़क गया। इस पूरे समय वह खुली जीप में विद्रोह वाले इलाकों में घूमते रहे। उन पर दंगे भड़काने का भी आरोप लगा. उस वक्त योगी आदित्यनाथ गोरखपुर से सांसद थे. 2006 में उन्होंने मुख्तार अंसारी को चुनौती दी और कहा कि वह मऊ दंगे के पीड़ितों को न्याय दिलाएंगे.

उस समय यूपी में बीजेपी की सरकार नहीं थी और उनका कोई खास प्रभाव भी नहीं था, इसलिए पूर्व सांसद योगी आदित्यनाथ को मऊ में घुसने नहीं दिया गया और दोहरीघाट में ही रोककर वापस गोरखपुर भेज दिया गया.

दो साल बाद योगी आदित्यनाथ ने मुख्तार अंसारी को फिर चुनौती दी ( After two years Yogi Adityanath again challenged Mukhtar Ansari)

दो साल बाद, योगी आदित्यनाथ मुख्तार ने अंसारी को चुनौती दी और कहा कि वह हिंदू युवा वाहिनी के नेतृत्व में आज़मगढ़ में आतंकवाद विरोधी रैली करेंगे। तिथि 7 दिसंबर 2008 निर्धारित की गई थी और स्थान का चयन डीएवी विश्वविद्यालय के आधार पर किया गया था। रैली को संबोधित करने की जिम्मेदारी भी योगी आदित्यनाथ ने संभाली.

दिन निकलते ही योगी आदित्यनाथ 40 गाड़ियों के काफिले में गोरखपुर से आज़मगढ़ के लिए निकल पड़ते हैं। यहां के ताकीतानी इलाके में लाल रंग की एसयूवी चला रहे योगी आदित्यनाथ की कार पर अचानक पत्थर फेंके गए और हवा में फायरिंग होने लगी. ऐसे में शूटर योगी आदित्यनाथ ने भी फायरिंग की. इसके बाद इलाके में काफी उत्साह फैल गया. हमला इतना सुनियोजित था कि योगी आदित्यनाथ ने दूसरी गाड़ी में बैठकर अपनी जान बचाई.

‘योगी के काफिले पर फेंका गया था बम’ (‘Bomb was thrown on Yogi’s convoy’)

रिपोर्ट के अनुसार, पूर्व पुलिस अधिकारी शैलेन्द्र सिंह ने कहा, “यह एकतरफा कार्रवाई थी और योगी को मारने के लिए काफिले में बम फेंका गया था।” यह संयोग ही है कि उनकी कार मॉडिफाइड थी, नहीं तो उस वक्त गंभीर हादसा हो सकता था।

 

Spread the love

admin

सच की आवाज हिंदी भाषा मे प्रकाशित राष्ट्रीय दैनिक प्रसारण तथा डिजिटल के माध्यम से विश्वसनीय समाचारों, सूचनाओं, सांस्कृतिक एवं नैतिक शिक्षा का प्रसार कर समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में प्रयासरत है.