ताज़ा ख़बरेंन्यूज़भारत

अपने बिछाए जाल में फंस रहे ट्रूडो, ( Trudeau is trapped in his own trap) ये क्या कर दिया ..

अपने बिछाए जाल में फंस रहे ट्रूडो, ( Trudeau is trapped in his own trap)


कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो (PM Justin Trudeau) निज्जर हत्याकांड मामले में भारत की संलिप्तता का सबूत पेश करने में विफल हो रही है। हालांकि कनाडा स्थित समाचार मंच सीबीसी ने दावा किया है कि कनाडा सरकार ने जांच में कई जानकारी इकट्ठा की है। गौरतलब है कि भारत में नामित आतंकवादी हरदीप निज्जर की ब्रिटिश कोलंबिया के सरे में गुरुद्वारा के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

कनाडा, एएनआई। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो खालिस्तानी कार्यकर्ता हरदीप निज्जर की मौत में भारत की संलिप्तता पर अपने आरोपों को साबित करने में विफल रही है। कनाडा सरकार के पास ऐसा कोई सबूत नहीं है, जिसमें आरोपों की पुष्टि की जा सके। इसके बावजूद, कनाडा स्थित समाचार मंच सीबीसी (कैनेडियन ब्रॉडकास्टिंग कॉर्पोरेशन) ने दावा किया है कि कनाडा ने जांच में मानव और सिग्नल खुफिया जानकारी इकट्ठा की है।

कनाडा के भारतीय राजनयिकों से मिली जानकारी के दावे(Claims of information received from Indian diplomats in Canada)


समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, सीबीसी ने सूत्रों के हवाले से दावा किया कि कनाडाई सरकार की ओर से जुटाई गई खुफिया जानकारी में कनाडा में भारतीय राजनयिकों के साथ बातचीत भी शामिल है। साथ ही दावा किया गया है कि कुछ भारतीय अधिकारियों ने निजी तौर पर खुफिया जानकारों के होने का दावा भी किया है।

Women Reservation Bill संसद में हुआ पास, Bollywood के सितारों ने जताई महिला आरक्षण बिल पर ख़ुशी

दरअसल, हाल ही में कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने आरोप लगाया है कि खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के पीछे भारत का हाथ है। नई दिल्ली ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है और उन्हें बेतुका बताया है।

आरोपों के समर्थन में नहीं दिया सबूत ( no evidence)


हालांकि, गुरुवार को न्यूयॉर्क में अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कनाडाई प्रधानमंत्री अपने दावों के समर्थन में एक भी सबूत पेश नहीं कर पाए हैं। ट्रूडो से आरोपों को लेकर कई बार अलग-अलग सवाल पूछे गए, 
लेकिन उन्होंने सिर्फ एक बात दोहराई है कि इसमें भारत निज्जर की मौत से जुड़ा था।

ट्रूडो के आरोपों को भारत ने सिरे से किया खारिज(India flatly rejects Trudeau’s allegations)


ट्रूडो ने कहा, “यह मानने के कई विश्वसनीय कारण हैं कि कनाडा की धरती पर एक कनाडाई की हत्या में भारत सरकार के एजेंट शामिल थे।” ट्रूडो ने कहा, “हम भारत सरकार से इस मामले को गंभीरता से लेने और पूर्ण पारदर्शिता लाने और इस मामले में जवाबदेही और न्याय सुनिश्चित करने के लिए हमारे साथ काम करने का आह्वान करते हैं।”

सीबीसी न्यूज के मुताबिक, कनाडाई सरकार ने निज्जर की मौत की एक महीने तक चली जांच में मानव और सिग्नल दोनों तरह की खुफिया जानकारी इकट्ठा की है। उस खुफिया जानकारी में कनाडा में मौजूद भारतीय राजनयिकों से जुड़े संचार भी शामिल हैं।

अन्य खुफिया एजेंसियों के शामिल होने का दावा ( Claim of involvement of other intelligence agencies)


सीबीसी न्यूज के मुताबिक, खुफिया जानकारी केवल कनाडा से नहीं आई थी और कुछ फाइव आइज खुफिया अलायंस (यूएस, यूके, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और कनाडा) में एक अज्ञात सहयोगी की ओर से भी दी गई थी। रिपोर्ट में कहा गया है कि मामले के संबंध में, कई कनाडाई अधिकारी हरदीप सिंह निज्जर की मौत की जांच में सहयोग मांगने के लिए भारत गए हैं।

कनाडा के राष्ट्रीय सुरक्षा और खुफिया सलाहकार ने किया भारत दौरा( Canada’s National Security and Intelligence Advisor visited India)


कनाडा के राष्ट्रीय सुरक्षा और खुफिया सलाहकार जोडी थॉमस अगस्त में चार दिनों से भी ज्यादा समय के लिए भारत आए थे और दोबारा उसी महीने उनका पांच दिनों का एक और दौरा हुआ था। सीबीसी न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, वह आखिरी यात्रा प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच बैठक के साथ ओवरलैप हुई थी।

कनाडा से जुड़ी कोई विशेष जानकारी नहीं (No specific information related to Canada)


हालांकि, विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि निज्जर की हत्या के संबंध में कनाडा की ओर से कोई जानकारी साझा नहीं की गई है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने एक ब्रीफिंग के दौरान कहा, “हम हमें प्रदान की गई किसी भी विशिष्ट जानकारी पर गौर करने को तैयार हैं, लेकिन अभी तक हमें कनाडा से कोई विशेष जानकारी नहीं मिली है।”

राजनीति से प्रेरित आरोप(politically motivated allegations)


बागची मे कहा, “हमारी ओर से, कनाडाई धरती पर स्थित व्यक्तियों द्वारा आपराधिक गतिविधियों के बारे में विशिष्ट सबूत कनाडा के साथ साझा किए गए हैं, लेकिन उन पर कार्रवाई नहीं की गई है। हमें ऐसा लगता है कि कनाडा सरकार के ये आरोप मुख्य रूप से राजनीति से प्रेरित हैं।”

गौरतलब है कि भारत में नामित आतंकवादी हरदीप निज्जर की 18 जून को ब्रिटिश कोलंबिया के सरे में एक गुरुद्वारे के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

8 जून को ब्रिटिश कोलंबिया के सरे में एक गुरुद्वारे के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

Spread the love

admin

सच की आवाज हिंदी भाषा मे प्रकाशित राष्ट्रीय दैनिक प्रसारण तथा डिजिटल के माध्यम से विश्वसनीय समाचारों, सूचनाओं, सांस्कृतिक एवं नैतिक शिक्षा का प्रसार कर समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में प्रयासरत है.