छोटी दिवाली क्यों हैं बड़ी दिवाली से अलग ? क्या हैं मान्यता)
Why is Chhoti Diwali different from Big Diwali? What is recognition?
सर्वेश श्रीवास्तव/अयोध्या: सनातन धर्म में सभी पर्व और त्योहारों में से दीपावली का पर्व सबसे बड़ा पर्व माना जाता है. वैसे तो दीपावली की शुरुआत धनतेरस से ही हो जाती है. सनातन धर्म को मानने वाले लोगों के लिए दीपावली का पर्व बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है. लोग साल भर से बेसब्री से इस पर्व का इंतजार करते हैं. हिंदू पंचांग के मुताबिक हर वर्ष कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को छोटी दीपावली तो उसके अगले दिन बड़ी दीपावली का पर्व मनाया जाता है.
धार्मिक मान्यता के मुताबिक दीपावली के दिन प्रदोष काल में माता लक्ष्मी की विधि-विधान पूर्वक पूजा आराधना की जाती है. अयोध्या के ज्योतिष पंडित कल्कि राम बताते हैं कि प्रत्येक वर्ष कार्तिक माह की चतुर्दशी तिथि से दीपावली की शुरुआत होती है. इस साल चतुर्दशी तिथि की शुरुआत 11 नवंबर दोपहर 1:57 से शुरू होकर अगले दिन 12 नवंबर दोपहर 2:44 पर समाप्त होगी. जिसमें दीपावली का पर्व 12 नवंबर को मनाया जाएगा.