मौसम विभाग ने सोमवार को देहरादून सहित प्रदेश के चार जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया…
मौसम विभाग ने सोमवार को देहरादून सहित प्रदेश के चार जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। वहीं, प्रदेश के अन्य जिलों में भी हल्की से मध्यम बारिश के आसार जताए हैं। कहीं भी अत्यधिक भारी बारिश का अलर्ट जारी नहीं किया गया है।
रविवार को सुबह से धूप खिलने से मौसम में गर्माहट देखने को मिली। दोपहर बाद अचानक मौसम का मिजाज बदल गया और कई इलाकों में बारिश हुई। मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि सोमवार को देहरादून, पिथौरागढ़, बागेश्वर और चमोली में भारी बारिश हो सकती है।
इसलिए यलो अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेश के बाकी जिलों में भी हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं। उन्होंने बताया कि फिलहाल अत्यधिक भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी नहीं किया गया है।
राजधानी में रविवार को जहां दिनभर धूप रही। वहीं, शाम को बारिश हुई। जिसके चलते देहराखास में पुश्ता गिर गया। हालांकि उससे कोई नुकसान की सूचना नहीं है। कुछ देर हुई बारिश से मौसम शानदार हो गया। वहीं, नगर निगम आपदा कंट्रोल रूम में केवल एक ही शिकायत आई।
कुमाऊं के तीन जिलों में हुई सामान्य से कम बारिश
मानसून सीजन का कुमाऊं में मिलाजुला असर है। अभी तक यहां के तीन जिलों में सामान्य से कम तो बाकी के तीन जिलों में सामान्य से अधिक बारिश हुई है। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र की रिपोर्ट के अनुसार कुमाऊं में सबसे ज्यादा बारिश बागेश्वर जनपद में हुई है।
यहां अभी तक 1,693 मिमी से ज्यादा बारिश हो चुकी है, जो सामान्य से 179 फीसदी अधिक है। जबकि यहां अभी तक सामान्य तौर पर 607.6 मिमी बारिश होती है। पिथौरागढ़ जनपद में 1,328 मिमी बारिश हुई है, जो सामान्य से 19 प्रतिशत ज्यादा है। ऊधमसिंह नगर जिले में 858 मिमी बारिश हो चुकी है, जो सामान्य से 16 प्रतिशत अधिक है। कृषि क्षेत्र होने के चलते ऊधमसिंह नगर के लिए यह अच्छी खबर है।
कम बारिश वाले जिलों में अल्मोड़ा जनपद सबसे ऊपर है। यहां 490 मिमी ही बारिश हुई है, जो सामान्य से 19 प्रतिशत कम है। जबकि यहां अभी तक 607 मिमी तक बारिश हो जाती है। चंपावत में कम बारिश को लेकर चिंताजनक स्थिति है। यहां सामान्य से 44 फीसदी कम 525 मिमी ही बारिश हुई है। यह आंकड़ा काफी कम है। यहां अभी सीजन की करीब आधी बारिश ही हुई है।
नैनीताल जिले में हालात न तो ज्यादा अच्छे और न ही ज्यादा चिंताजनक हैं। यहां सामान्य से 23 फीसदी कम 771 मिमी बारिश हुई है, जबकि अभी तक 1000 मिमी बारिश हो जाती थी। मौसम विभाग के अनुसार अभी एक माह और मानसून की बारिश होती रहेगी।