Uncategorizedखबर हटकरताज़ा ख़बरेंदेहरादूनन्यूज़भारतसोशल मीडिया वायरल

Tech न्यूज़ : Apple स्टोर में आए 100 नकाब पोश की iPhone की लूट, विडियो हुआ वायरल

100 masked men loot iPhone from Apple store, video goes viral


Apple ने इस महीने अपनी लेटेस्ट iPhone सीरीज से पर्दा उठाया है, जिनका नाम iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro और 15 Pro Max है. इसके टॉप एंड वेरिएंट की भारत में कीमत करीब 2 लाख रुपये है. अब ऐसे ही महंगे आईफोन के लूटने का वीडियो वायरल हो रहा है.

दरअसल, वायरल वीडियो को अमेरिका के शहर फिलाडेल्फिया का बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक, मास्क पहने हुए करीब 100 टीएनएनजर्स ने कुछ दुकानों को निशाना बनाया, जिनमें Apple स्टोर भी शामिल है. हालांकि बाद में पुलिस भी मौके पर पहुंची.

फिल्मी अंदाज में लूट (Loot in filmy style)


इंटरनेट पर दो वीडियो सामने आई हैं. एक वीडियो में कई नकाबपोश युवक Apple के स्टोर में जा घुसे, जिनकी संख्या करीब 100 बताई है. वे बड़े ही फिल्मी अंदाज में  स्टोर के अंदर दौड़ते हुए घुसे और फोन चोरी करके वहां से भागते हुए नजर आए. एक अन्य वीडियो में दिखाया कि दुकान में चोरी करके भागे नकाब पोश टीएनएजर्स को पुलिस ने मौके पर पहुंच कर पकड़ लिया.

क्या है मामला? ( What was the Case)?


पुलिस ने बताया कि मंगलवार रात 8 बजे Apple Store को लूट के इरादे से निशाना बनाया गया, जिसमें कई टीनएजर्स ने मास्क पहनकर स्टोर में लूट की. पुलिस ने कई टीनएजर्स का पीछा किया और कुछ को गिरफ्तार करने में सफलता भी मिली. उनके पास से डिसकार्डेड आईफोन और आईपैड को रिकवर किया जा चुका है.

दिन के समय हुआ था एक प्रोटेस्ट(There was a protest during the day)


दरअसल, इस लूट से कुछ घंटे पहले यानी दिन के समय वहां एक शांति पूर्वक प्रोटेस्ट निकाला. यह प्रोटेस्ट कोर्ट के फैसले के प्रति नराजगी जताते हुए निकाला था. दरअसल, फिलाडेल्फिया पुलिस ऑफिसर पर एक ड्राइवर को मारने का आरोप था, लेकिन कोर्ट ने पुलिस वाले पर लगने वाले आरोपों को खारिज कर दिया.

 

प्रोटेस्ट और लूट (Protest and looting are not related)


दरअसल, स्थानीय प्रशासन ने बताया है कि लूट और प्रोटेस्ट में किसी भी तरह संबध नहीं है. कार्यकारी पुलिस चीफ जॉन स्टैंडफोर्ड ने बताया है कि यह काम असमाजिक तत्वों ने किया है.

Spread the love

admin

सच की आवाज हिंदी भाषा मे प्रकाशित राष्ट्रीय दैनिक प्रसारण तथा डिजिटल के माध्यम से विश्वसनीय समाचारों, सूचनाओं, सांस्कृतिक एवं नैतिक शिक्षा का प्रसार कर समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में प्रयासरत है.