Uncategorizedताज़ा ख़बरेंन्यूज़भारत

हिमाचल विधानसभा से जयराम ठाकुर समेत 15 बीजेपी सांसद निष्कासित; तेज हुआ कुर्सी का खेल

15 BJP MPs including Jairam Thakur expelled from Himachal Assembly; The chair game intensifies

हिमाचल प्रदेश में सियासी घमासान लगातार बढ़ता जा रहा है. एक तरफ संसदीय सरकार संकट में है तो दूसरी तरफ सरकार बचाने के लिए संसद में नया गणित आजमाया जा रहा है. कांग्रेस अध्यक्ष ने पूर्व मंत्री जयराम ठाकुर समेत 15 बीजेपी सांसदों को निष्कासित कर दिया है. इस कार्रवाई के बाद संसद में सिर्फ 10 सांसद ही वोट देने के लिए मौजूद रहेंगे. इस मामले में, मसौदा बजट बिना किसी समस्या के अनुमोदित हो जाएगा और सत्र अनिश्चित काल के लिए स्थगित हो जाएगा। कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि हिमाचल सरकार सदन को स्थगित कर असंतुष्ट सांसदों को मनाने का रास्ता तलाश रही है।

भाजपा के जिन विधायकों को निष्कासित किया गया है, उनमें जयराम ठाकुर, विपिन सिंह परमार, रणधीर शर्मा, लोकेंद्र कुमार, विनोद कुमार, हंसराज, जनकराज, बलबीर वर्मा, त्रिलोक जम्वाल, सुरेंद्र शोरी, दीप राज, पूरन ठाकुर, इंदर सिंह गांधी और दिलीप ठाकुर शामिल हैं। विधानसभा स्पीकर का कहना है कि इन लोगों पर सदन में हंगामा करने और नारेबाजी करने के आरोप में ऐक्शन लिया गया है। वहीं भाजपा का कहना है कि यह अन्यायपूर्ण कार्रवाई है और स्पीकर ने कांग्रेस की सरकार को बचाने के लिए इस तरह का ऐक्शन लिया है।

आज सुबह ही जयराम ठाकुर के नेतृत्व में भाजपा नेताओं ने राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला से मुलाकात की थी। इस मीटिंग में उन्होंने कांग्रेस सरकार के अल्पमत में होने का दावा किया था। माना जा रहा है कि सदन में फ्लोर टेस्ट होने या फिर बजट पास कराने के लिए वोटिंग की मांग होने पर कांग्रेस सरकार के अल्पमत में होने का खतरा था। ऐसी स्थिति से बचने के लिए स्पीकर ने भाजपा के 15 विधायकों को ही निष्कासित कर दिया है। अब यदि वोटिंग हुई तो भाजपा के विधायकों की सदन में संख्या 10 ही बची है क्योंकि उसके कुल 25 ही विधायक हैं।

 

Spread the love

admin

सच की आवाज हिंदी भाषा मे प्रकाशित राष्ट्रीय दैनिक प्रसारण तथा डिजिटल के माध्यम से विश्वसनीय समाचारों, सूचनाओं, सांस्कृतिक एवं नैतिक शिक्षा का प्रसार कर समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में प्रयासरत है.