Uncategorizedताज़ा ख़बरेंन्यूज़

टाटा Demerger : ऐलान…अब दो हिस्सों में बंट जाएगी टाटा की ये कंपनी…ग्राहकों का क्या होगा?

Announcement…Now this Tata company will be divided into two parts…What will happen to the customers?

देश के सबसे बड़े समूहों में से एक टाटा समूह ने घोषणा की है कि सबसे बड़ी होल्डिंग्स में से एक को जल्द ही दो भागों में विभाजित किया जाएगा। हम बात कर रहे हैं टाटा मोटर्स की, कंपनी विलय का प्रस्ताव दे रही है। यह वाणिज्यिक वाहन और यात्री कार व्यवसाय को अलग कर देगा और फिर इन दोनों कंपनियों को सार्वजनिक कर देगा।

कर्मशियल-पैसेंजर व्हीकल यूनिट अलग होंगे ( Commercial-passenger vehicle units will be separate)

सोमवार को टाटा मोटर्स के बयान के मुताबिक, डीमर्जर के परिणामस्वरूप कंपनी दो अलग-अलग सूचीबद्ध कंपनियों में विभाजित हो जाएगी। एक इकाई में वाणिज्यिक वाहन (सीवी) व्यवसाय और संबंधित निवेश शामिल हैं, दूसरी इकाई में यात्री वाहन (पीवी), इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी), जेएलआर और संबंधित निवेश शामिल हैं। स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा गया है कि विलय को एनसीएलटी व्यवस्था योजना के माध्यम से लागू किया जाएगा।

दोनों कंपनियों में शेयरधारकों के पास शेयर हैं ( Shareholders own shares in both companies)

विलय के बाद टाटा मोटर्स के सभी शेयरधारकों के पास दोनों सूचीबद्ध कंपनियों में बराबर हिस्सेदारी बनी रहेगी। कंपनी की ओर से, टाटा मोटर्स के वाणिज्यिक वाहन, यात्री कारें और जगुआर लैंड रोवर डिवीजनों ने विभिन्न रणनीतियों के सफल कार्यान्वयन के माध्यम से पिछले कुछ वर्षों में मजबूत प्रदर्शन हासिल किया है। 2021 से शुरू होकर, तीनों कंपनियां अपने संबंधित सीईओ के तहत स्वतंत्र रूप से काम करेंगी।

डी-मर्जर पर क्या बोले टाटा संस चेयरमैन? ( What did Tata Sons chairman say on de-merger)

भारतीय ऑटोमोबाइल सेक्टर के इस बड़े डीमर्जर पर बोलते हुए टाटा संस के चेयरमैन (Tata Sons Chairman) एन चंद्रशेखरन (N Chandrashekharan) ने कहा कि टाटा मोटर्स ने पिछले कुछ वर्षों में एक मजबूत बदलाव की पटकथा लिखी है. तीन ऑटोमोटिव बिजनेस यूनिट्स अब स्वतंत्र रूप से काम करते हुए लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही हैं. उन्होंने कहा कि यह डीमर्जर उनके फोकस को बढ़ाकर बाजार द्वारा प्रदान किए गए अवसरों को बेहतर ढंग से भुनाने में मदद करेगा.

Tata Motors के शेयरों में तेजी ( Shares of Tata Motors rise)

एक कंपनी को दो इकाइयों में बांटे जाने से हमारे ग्राहकों को और भी अधिक बेहतर अनुभव होगा. इसके साथ ही हमारे कर्मचारियों के लिए बेहतर विकास की संभावनाएं और हमारे शेयरधारकों के लिए बेहतर मूल्य प्राप्त होगा. गौरतलब है कि Tata Motors Ltd के शेयर बीते कुछ दिनों से लगातार तेज प्रदर्शन कर रहा है. सोमवार को ये स्टॉक हरे निशान पर 988.90 रुपये पर बंद हुआ. Tata Motors Share में 0.56 फीसदी की तेजी आई. सोमवार को इसने 995 रुपये का अपना ऑल टाइम हाई लेवल भी छुआ था. कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 3.62 लाख करोड़ रुपये है.

Spread the love

admin

सच की आवाज हिंदी भाषा मे प्रकाशित राष्ट्रीय दैनिक प्रसारण तथा डिजिटल के माध्यम से विश्वसनीय समाचारों, सूचनाओं, सांस्कृतिक एवं नैतिक शिक्षा का प्रसार कर समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में प्रयासरत है.