उत्तराखंडताज़ा ख़बरेंदेहरादूनन्यूज़

पीएम मोदी कर सकते हैं देश की पहली एक हजार मेगावाट की PSP का उद्घाटन, 75 फीसदी काम पूरा

टीएचडीसी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक आरके विश्नोई ने कहा, टिहरी बांध परियोजना की पंप स्टोरेज प्लांट (पीएसपी) देश की पहली परियोजना है, जिसका 75 फीसदी से अधिक कार्य पूरा हो गया है। एक हजार मेगावाट की इस परियोजना पर भारत सरकार का भी विशेष ध्यान है। इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री से कराने की तैयारी की जा रही है।
कहा, टिहरी में मेडिकल काॅलेज की कार्यवाही भी गतिमान है। वाटर स्पोर्ट्स एकेडमी का कार्य शुरू कर दिया है। कहा, बांध के लिए विस्थापन की कार्यवाही पूरी हो गई है, लेकिन इसके अलावा जो समस्या आएगी, उसके समाधान के लिए समिति गठित की जाएगी। सीएमडी ने कहा, टिहरी बांध परियोजना की पीएसपी परियोजना देश की महत्वपूर्ण परियोजना है। देश की इस पहली और सबसे बड़ी परियोजना में 250-250 मेगावाट की चार मशीनें लगाई जानी है। पीएसपी की पहली यूनिट ग्रिड से जोड़ दी गई है। कहा, परियोजना को जल्द पूरा कर इसका उद्घाटन पीएम के हाथों कराने की रूपरेखा बनाई जा रही है। पीएम कार्यालय से जब भी स्वीकृति मिलेगी। उसके मुताबिक आगे की तैयारी शुरू की जाएगी। टिहरी में मेडिकल कॉलेज को लेकर सीएमडी ने कहा, इस पर कार्यवाही गतिमान है। अभी मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया और भारत सरकार से भी परमिशन लेेने की औपचारिकताएं पूरी की जानी है।
वाटर स्पोर्ट्स एकेडमी का काम कोटेश्वर में शुरू हो गया है। इस कार्य के लिए वित्तीय संसाधन भी जुटा दिए गए हैं। कहा, टीएचडीसी दो साल से टिहरी झील में वाटर स्पोर्ट्स का आयोजन कर रही है। इसे निरंतर बढ़ाते रहेंगे। कोटेश्वर में बनाई जा रही वाटर स्पोर्ट्स एकेडमी में युवाओं को बढ़ावा देंगे। इस मौके पर अधिशासी निदेशक एलपी जोशी और महाप्रबंधक एएन त्रिपाठी आदि मौजूद थे।

 

 

Spread the love

admin

सच की आवाज हिंदी भाषा मे प्रकाशित राष्ट्रीय दैनिक प्रसारण तथा डिजिटल के माध्यम से विश्वसनीय समाचारों, सूचनाओं, सांस्कृतिक एवं नैतिक शिक्षा का प्रसार कर समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में प्रयासरत है.