उत्तराखंडताज़ा ख़बरेंदेहरादूनन्यूज़

उत्‍तराखंड की 4843 पंचायतों में नहीं बन पाई गांव की सरकार, पीछे है ये वजह

हरिद्वार को छोड़ राज्य के शेष 12 जिलों में शपथ ग्रहण के बावजूद 4843 ग्राम पंचायतों में गांव की सरकार का गठन नहीं हो पाया है। ग्राम पंचायत सदस्यों के 33,056 और ग्राम प्रधानों के 20 पद रिक्त रहने के कारण यह स्थिति बनी है। अब इन पदों पर उपचुनाव होने के बाद ही इन ग्राम पंचायतों में पंचायत का गठन हो पाएगा। पंचायत चुनाव संपन्न होने के बाद बुधवार को ग्राम पंचायतों में प्रधानों और ग्राम पंचायत सदस्यों का शपथ ग्रहण हुआ। इसमें 7499 में से केवल 2646 ग्राम पंचायतों में ही बोर्ड का गठन हो पाया है। शेष ग्राम पंचायतों में ग्राम पंचायत सदस्य के दो-तिहाई पद रिक्त रहने के कारण यह स्थिति बनी है, जबकि 20 ग्राम पंचायतों में प्रधान पदों पर चुनाव ही नहीं हो पाया था। पंचायती राज विभाग के उप निदेशक मनोज कुमार तिवारी के अनुसार ग्राम पंचायत का गठन तभी हो पाता है, जब वहां प्रधान समेत ग्राम पंचायत सदस्य के दो-तिहाई पदों पर चुनाव हुआ हो। उन्होंने कहा कि अब ग्राम पंचायत सदस्यों व ग्राम प्रधानों रिक्त पदों के उपचुनाव के दृष्टिगत राज्य निर्वाचन आयोग को सूचना भेजी जाएगी।

 

 

Spread the love

admin

सच की आवाज हिंदी भाषा मे प्रकाशित राष्ट्रीय दैनिक प्रसारण तथा डिजिटल के माध्यम से विश्वसनीय समाचारों, सूचनाओं, सांस्कृतिक एवं नैतिक शिक्षा का प्रसार कर समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में प्रयासरत है.