Electricity Rate Increased : 1अक्टूबर से इन – इन राज्यों में सरकार बढ़ा रही है बिजली के रेट (देखें rate)
(Electricity Rate Increased: The government is increasing electricity rates in these states from October 1)
सस्ती बिजली दर का इंतजार कर रहे लोगों को बड़ा झटका लग सकता है. क्योंकि एक राज्य में सरकार ने बिजली की दरों को कम करने के बजाय और बढ़ा दिया. ये वृद्धि त्रिपुरा राज्य में हुई है. त्रिपुरा राज्य बिजली निगम लिमिटेड ने बिजली दरों में पांच से सात प्रतिशत का इजाफा (Electricity Rates Increased ) किया है. ये दरें आने वाले महीने की पहली तारीख से ही लागू करने की जानकारी सामने आई है.
1 अक्टूबर 2023 से लागू होंगी नई दरें (New rates will be applicable from October 1, 2023)
त्रिपुरा सरकार के एक अधिकारी ने जानकारी दी कि 1 अक्टूबर 2023 से बिजली की ये नई दरें लागू कर दी जाएगी. बिजली की दरों में वृद्धि के पीछे का कारण बिजली कंपनी को हुआ घाटा है. इसी वित्त वर्ष की पहली तिमाही में ही सरकारी इकाई रही टीएससीईएल को 80 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था. इसके पहले वित्त वर्ष 2021-22 में कुल यह घाटा 280 करोड़ रुपये का दर्ज हुआ था.
नए बदलाव के बारे में टीएसईसीएल के प्रबंध निदेशक देबाशीष सरकार ने जानकारी जारी की. जिसमें उन्होंने बताया कि त्रिपुरा बिजली नियामक आयोग के साथ बातचीत और अन्य सभी जरूरी कारकों पर गौर करने के बाद ही फैसला लिया गया कि बिजली की दरों में 5-7 फीसदी का इजाफा किया जाएगा.
क्या है मुख्य कारण ( what was the main reason)
सरकारी अधिकारी कि ओर से बिजली की दरों में हुए इजाफे का कारण गैस की कीमतों में हुई वृद्धि को बताया. गैस की कीमतों में कुल 196 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. सरकारी अधिकारी ने इस बारे में बताया कि पहले हर महीने बिजली उत्पादन के लिए गैस खरीदने पर 15 करोड़ रुपये का खर्च आता था.
अब यह खर्च बढ़कर 35-40 करोड़ रुपये के आसपास पहुंच गया. गैस की कीमतों में हुई इस वृद्धि के बाद ही बिजली उत्पादन का खर्च भी बढ़ गया है. इसके पहले साल 2014 में बिजली दरों में वृद्धि की गई थी. अभी त्रिपुरा में करीब 10 लाख बिजली उपभोक्ता हैं.