यूएस कैपिटल हिल में घुसे फिलिस्तीन समर्थक प्रदर्शनकारी, 300 गिरफ्तार
Pro-Palestine protesters enter US Capitol Hill, 300 arrested
इजरायल और हमास की जंग जारी है और इस संघर्ष को शुरू हुए अब दो हफ्ते होने को हैं. जंग में दोनों ओर से मौतों का आंकड़ा हजारों के नंबर को पार कर चुका है तो वहीं, घायलों की संख्या भी अनगिनत है. इसी बीच बुधवार को जब अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन इजरायल पहुंचे थे तो उधर यूएस के कैपिटल हिल में बड़ी घटना दर्ज की गई.
300 प्रदर्शनकारी गिरफ्त में (300 protesters arrested)
असल में बुधवार को यहां फिलिस्तीन समर्थक प्रदर्शनकारियों की एक बड़ी भीड़ वाशिंगटन डीसी में यूएस कैपिटल में अंदर घुस आई और उन्होंने कैनन रोटुंडा पर धावा बोल दिया. न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट की मानें तो इस प्रदर्शन में 300 प्रदर्शनकारी गिरफ्त में लिए गए हैं. प्रदर्शन कर रही लोगों की भीड़ इजरायल और हमास के बीच चल रहे संघर्ष में तत्काल युद्धविराम की मांग कर रहे थे.
यूएस कैपिटल हिल में प्रदर्शन (Demonstration in US Capitol Hill)
हाथ में सीजफायर की तख्तियां लिए और जुबान पर गाजा समर्थन और युद्धबंदी के नारे लिए एक बड़ी भीड़ बुधवार को यूएस कैपिटल पहुंच गई. इन प्रदर्शनकारियों में यहूदी संगठन के सदस्य भी शामिल थे. गतिशील यहूदी-अमेरिकी कार्यकर्ता वॉशिंगटन में यूएस कैपिटल यानी अमेरिकी संसद भवन के अंदर घुस गए और धरना दिया. उन्होंने अमेरिकी संसद ने गाजा में युद्धविराम की अपील करने की मांग की. उन्होंने कहा कि ये युद्ध 10 दिनों में हजारों की जान ले चुका है. उन्होंने कहा कि गाजा में सीजफायर लागू हो और अब निर्दोषों का मरना बंद हो.
सुरक्षा के किए गए उपाय (security measures taken)
जैसे ही विरोध प्रदर्शन शुरू हुआ, कैपिटल हिल के एक कर्मचारी ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि पुलिस ने मेन एंट्री गेट और एग्जिट के बजाय भूमिगत सुरंगों का उपयोग करने की सलाह दी थी. हाउस सार्जेंट-एट-आर्म्स ने बाद में कांग्रेस कार्यालयों को एक ज्ञापन जारी किया, जिसमें परिसर में प्रवेश को नियंत्रित करने के प्रयास में आगंतुकों के लिए एक ही दरवाजे तक सीमित पहुंच की सूचना दी गई. प्रदर्शन को देखते हुए कैपिटल भवन को सुरक्षित करने के लिए एहतियाती उपाय किए गए.
कांग्रेस भवनों के अंदर प्रदर्शन की अनुमति नहीं (No demonstration allowed inside Congress buildings)
मंगलवार रात को कैपिटल के चारों ओर बाइक-रैक बाड़ लगाने के कई अवरोधक लगाए गए थे. यूएस कैपिटल पुलिस (यूएससीपी) ने कहा कि कांग्रेस भवनों के अंदर प्रदर्शन की अनुमति नहीं है. दोपहर भर, यूएससीपी ने प्रदर्शनकारियों को इमारत से हटाने के लिए काम किया, जिसके कारण कई लोगों की गिरफ्तारियां हुईं.