खबर हटकरताज़ा ख़बरेंदेहरादूनन्यूज़भारत

टीचर्स की डांट पर छात्र के स्कूल की छत से कूदकर जान देने का मामला सामने आया है।

टीचर्स की डांट पर छात्र के स्कूल की छत से कूदकर जान देने का मामला सामने आया है। यह घटना दक्षिण कोलकाता के कासबा इलाके की है। यहां कक्षा 10वीं के एक छात्र ने शिक्षकों के डांटने पर स्कूल की छत से छलांग लगा दी, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि छात्र को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया तो उसे मृत घोषित कर दिया गया। उसके माता-पिता का आरोप है कि एक प्रोजेक्ट पूरा न कर पाने के कारण स्कूल के 2 टीचर्स ने उसे बहुत डांटा था।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘आरोप है कि डांट के बाद उसने अपमानित महसूस किया और छत पर जाकर वहां से छलांग लगा दी।’ इंग्लिश मीडियम स्कूल की ओर से घटना को लेकर बयान जारी किया गया है। इसमें कहा गया कि इस पूरी घटना की जांच की जा रही है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। बयान में आगे कहा गया, ‘कोई भी स्कूल कभी भी बच्चों को टारगेट नहीं बनाएगा और उन्हें परेशान नहीं किया जाएगा। हम चाइल्ड-फ्रेंडली स्कूल हैं। कोई भी टीचर उस तरह की प्रतिक्रिया नहीं देगा जैसा कि आरोप लगाया गया है।’

स्कूल पर घटना को छिपाने का आरोप
मृतक लड़के की उम्र 16 साल बताई जा रही है। परिवारवालों का आरोप है कि स्कूल की ओर से इस घटना को छिपाने की कोशिश की गई। उनका कहना है कि इस पूरे मामले की जांच होनी चाहिए और दोषियों के खिलाफ सख्त एक्शन लेने की जरूरत है। दूसरी ओर, डॉक्टर्स ने अपनी जांच रिपोर्ट में बताया कि लड़के को ऊंचाई से गिरने के बाद गंभीर चोटें लगीं थीं। उसके कान, नाक और मुंह से खून बह रहा था। जब उसे अस्पताल लेकर आया गया तो किसी भी तरह की हलचल नहीं मिली।

Spread the love

admin

सच की आवाज हिंदी भाषा मे प्रकाशित राष्ट्रीय दैनिक प्रसारण तथा डिजिटल के माध्यम से विश्वसनीय समाचारों, सूचनाओं, सांस्कृतिक एवं नैतिक शिक्षा का प्रसार कर समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में प्रयासरत है.