खबर हटकरताज़ा ख़बरेंदेहरादूनन्यूज़भारत

10 लाख का सरकारी बस स्‍टैंड हो गया हफ्ते भर में गायब, किसी को भनक तक नहीं लगी ,,

A government bus stand worth Rs 10 lakh disappeared within a week, no one even had a clue.


बेंगलुरु में अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां करीब 10 लाख रुपये की लागत से बनाया गया सरकारी बस स्‍टैंड ही गायब हो गया. स्‍टैंड को बनाए जाने के हफ्ते भर के भीतर ही यह कारनाम हो गया. मामला बेंगलुरु के कनिंघम रोड का है, जहां पर 10 लाख का बस स्टैंड लगने के एक हफ्ते बाद ही गायब हो गया. गौर करने वाली बात यह है कि बस स्‍टैंड के गायब होने की सूचना बेंगलुरु महानगर परिवहन निगम (Bengaluru Metropolitan Transport Corporation) को ही नहीं लग सकी.

सीएनएन न्यूज18 के अनुसार, बेंगलुरु में 10 लाख का बस स्टॉप बेंगलुरु कमिश्नर ऑफिस के पीछे कनिंघम रोड पर बनाया गया था. इसके बनाए जाने के एक हफ्ते बाद ही रहस्यमय तरीके से यह गायब हो गया.

य‍ह बस स्टॉप 21 अगस्त को बनाया गया था और 28 अगस्त को गायब हो गया और घटना की सूचना एक महीने बाद दी गई.

बीएमटीसी बस शेल्टर के निर्माण के लिए जिम्मेदार कंपनी ने हाई ग्राउंड पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है.

पुलिस फिलहाल इसके लिए जिम्मेदार लोगों की पहचान करने के लिए आसपास की इमारतों के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.

Spread the love

admin

सच की आवाज हिंदी भाषा मे प्रकाशित राष्ट्रीय दैनिक प्रसारण तथा डिजिटल के माध्यम से विश्वसनीय समाचारों, सूचनाओं, सांस्कृतिक एवं नैतिक शिक्षा का प्रसार कर समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में प्रयासरत है.