डैफ ओलिंपिक में रुड़की के अभिनव और शौर्य ने हासिल किए पदक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भेजा बुलावा
ब्राजील में एक मई से लेकर 15 मई तक आयोजित डेफ ओलंपिक में भाग लेने वाले भारतीय खिलाड़ियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुलावा भेजा है। बुधवार को प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है। उन्होंने आगामी 21 मई को सभी खिलाड़ियों को अपने आवास पर आमंत्रित किया है।
सभी खिलाड़ी 21 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पर जाएंगे। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस जीत के लिए पूरे देशवासियों को बधाई भी दी है। डेफ ओलंपिक में रुड़की के अभिनव देशवाल ने स्वर्ण और शौर्य सैनी ने कांस्य पदक हासिल किया है। दो दिन पहले दोनों खिलाड़ी अपने घर लौट आए हैं। वह भी प्रधानमंत्री के बुलावे से बेहद खुश और उत्साहित हैं।
अभिनव देशवाल ने डैफ ओलिंपिक में 10 एम एयर पिस्टर शूटिंग में गोल्ड मेडल प्राप्त कर उत्तराखंड एवं देश का नाम रोशन किया है। वहीं शौर्य सैनी ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए रायफल शूटिंग प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीता है।