उत्तराखंडताज़ा ख़बरेंदेहरादूनन्यूज़भारतसोशल मीडिया वायरलस्वास्थ्य

देश के शीर्ष 50 चिकित्सा संस्थानों की सूची में AIIMs Rishikesh ने सुधारी रैंकिंग, मिला 14वां स्थान

नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिग फ्रेमवर्क (एनआइआरएफ) की ओर से देश के शीर्ष 50 चिकित्सा संस्थानों की सूची सोमवार को जारी कर दी गई। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ऋषिकेश को इस बार 14 वां स्थान हासिल हुआ है। पिछली बार एम्स ऋषिकेश को 22 वीं रैंक प्राप्त हुई थी, इस बार एम्स ने आठ रैंक का सुधार करते हुए अपनी क्षमताओं का लोहा मनवाया है। पिछले कई सालों से एम्स ऋषिकेश ने प्रत्येक वर्ष अपनी शोध एवं तकनीकी नवाचार के क्षेत्र में विशेष पहचान बनाई है। वर्ष 2022 में एम्स ऋषिकेश की रैंक 49 थी, जबकि वर्ष 2023 में संस्थान ने अपने प्रदर्शन में बड़ा सुधार करते हुए 22 वां स्थान हासिल कर सभी को प्रभावित किया था।

एम्स ऋषिकेश ने लगाई आठ रैंक लंबी छलांग
इस बार भी एम्स ऋषिकेश ने अपने प्रदर्शन में सुधार को जारी रखते हुए आठ रैंक की लंबी छलांग लगाकर 14 वां स्थान प्राप्त किया। वहीं, दिल्ली एम्स के बाद नव स्थापित संस्थानों के प्रदर्शन में नजर डालें तो एम्स ऋषिकेश ने कम समय में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाला संस्थान भी है। इस पर एम्स ऋषिकेश की कार्यकारी निदेशक प्रोफेसर डॉ. मीनू सिंह ने खुशी जाहिर की है। उन्होंने इसे सामूहिक मेहनत का फल बताया है। बता दें कि यह रैंक केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की ओर से हर वर्ष जारी की जाती है।

 

 

Spread the love

admin

सच की आवाज हिंदी भाषा मे प्रकाशित राष्ट्रीय दैनिक प्रसारण तथा डिजिटल के माध्यम से विश्वसनीय समाचारों, सूचनाओं, सांस्कृतिक एवं नैतिक शिक्षा का प्रसार कर समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में प्रयासरत है.