Uncategorizedताज़ा ख़बरेंन्यूज़भारत

अखिलेश यादव आज सीबीआई के सामने पेश नहीं होंगे, खनन घोटाला मामले में दर्ज कराना था बयान

Akhilesh Yadav will not appear before CBI today, had to record statement in mining scam case.

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव आज सीबीआई के सामने पेश नहीं होंगे. खनन धोखाधड़ी के मामले में केंद्रीय प्रशासन ने उन्हें तलब किया था. सीबीआई ने अखिलेश से गवाह के तौर पर बयान दर्ज कराने को कहा था. सपा प्रमुख को आज अपना बयान दर्ज कराने के लिए दिल्ली आना था, लेकिन सूत्रों के मुताबिक, आकाश आज सीबीआई के सामने पेश नहीं होंगे.

केंद्रीय जांच ब्यूरो ने 21 फरवरी को अखिलेश यादव को सीआरपीसी की धारा 160 के तहत नोटिस जारी किया था। अखिलेश को 29 फरवरी को दिल्ली में सीबीआई के सामने पेश होने के लिए कहा गया है।

2019 में दर्ज हुई थी एफआईआर ( FIR was registered in 2019)

नोटिस में कहा गया है कि अखिलेश यादव जवाब के लिए सीबीआई के सामने पेश हों. 2012 और 2016 के बीच हमीरपुर में कथित अवैध खनन के संबंध में जनवरी 2019 में सीबीआई द्वारा दर्ज की गई एक प्राथमिकी के संबंध में अखिलेश पर मामला दर्ज किया गया था।

खनिजों के अवैध खनन की अनुमति है ( Illegal mining of minerals is allowed)

जनवरी 2019 में, जिला अटॉर्नी और खनन अधिकारियों सहित कई सरकारी अधिकारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी। एफआईआर में आरोप लगाया गया कि सरकारी अधिकारियों ने हमीरपुर में अवैध खनिज खनन की अनुमति दी।

नए पट्टे और नवीकरण के पट्टे दिए गए  ( New leases and renewal leases granted)

दर्ज की गई एफआईआर में कहा गया है कि आपराधिक साजिश में सरकारी कर्मचारियों ने निविदा प्रक्रिया का पालन किए बिना अवैध रूप से नए पट्टे और नवीकरण पट्टे दिए. लोगों को अवैध रूप से छोटे खनिजों का उत्खनन करने की अनुमति दी गई. साथ ही लघु खनिजों की चोरी करने और धन उगाही करने की अनुमति दी गई.

Spread the love

admin

सच की आवाज हिंदी भाषा मे प्रकाशित राष्ट्रीय दैनिक प्रसारण तथा डिजिटल के माध्यम से विश्वसनीय समाचारों, सूचनाओं, सांस्कृतिक एवं नैतिक शिक्षा का प्रसार कर समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में प्रयासरत है.