Uncategorizedखबर हटकरदेहरादूनन्यूज़भारत

Almora news : तीन हजार किमी यात्रा में महज 20 रुपये खर्च. पर्यावरण साफ रखने के लिए की साइकिल से अमरनाथ की यात्रा ..

अल्मोड़ा। जिले के एक युवक मोहन सिंह भंडारी के नेतृत्व में तीन सदस्यीय टीम ने 13 दिन में अल्मोड़ा से अमरनाथ तक तीन हजार किमी की यात्रा पूरी की है। मोहन ने बताया कि यात्रा का उद्देश्य साइकिलिंग को बढ़ावा देकर पर्यावरण संरक्षण के लिए लोगों को जागरूक करना है।

अल्मोड़ा। जिले के एक युवक मोहन सिंह भंडारी के नेतृत्व में तीन सदस्यीय टीम ने 13 दिन में अल्मोड़ा से अमरनाथ तक तीन हजार किमी की यात्रा पूरी की है। मोहन ने बताया कि यात्रा का उद्देश्य साइकिलिंग को बढ़ावा देकर पर्यावरण संरक्षण के लिए लोगों को जागरूक करना है।

तीन हजार किमी यात्रा में महज 20 रुपये खर्च

अल्मोड़ा। साइकिलिस्ट मोहन ने बताया कि यात्रा बहुत रोचक रही। बताया कि महज 20 रुपये लेकर यात्रा शुरू की। लंबी यात्रा के दौरान टैंट, गुरुद्वारा, मंदिर और भंडारें में खाना खाया। बारिश और तेज गर्मी के बाद भी यात्रा सफल रही।

 

Spread the love

admin

सच की आवाज हिंदी भाषा मे प्रकाशित राष्ट्रीय दैनिक प्रसारण तथा डिजिटल के माध्यम से विश्वसनीय समाचारों, सूचनाओं, सांस्कृतिक एवं नैतिक शिक्षा का प्रसार कर समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में प्रयासरत है.