अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट प्री-वेडिंग सेरेमनी: एटली परिवार के साथ पहुंचे, ओरी भी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे
Anant Ambani-Radhika Merchant pre-wedding ceremony: Atlee arrives with family, Ori will also be present at the event
नई दिल्ली. रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री वेडिंग फंक्शन की शुरुआत आज से शुरू हो रही है. गुजरात के जामनगर में ये सेलिब्रेशन है, जो 1 से 3 मार्च तक चलने वाला है. इस भव्य समारोह में सिनेमा की दुनिया के कई दिग्गज जामनगर पहुंच चुके हैं. बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक 29 फरवरी को जामनगर पहुंचे. सलमान खान, शाहरुख खान से लेकर आलिया भट्ट और रानी मुखर्जी जैसी हस्तियों को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. इस समारोह में साउथ के दिग्गज डायरेक्टर एटली कुमार के साथ ओरी का भी नाम जुड़ गया है.
प्री-वेडिंग फंक्शन की शुरुआत अंबानी परिवार ने बुधवार (28 फरवरी ) रात ‘अन्न सेवा’ के साथ कर की. 29 फरवरी को सितारों के जामनगर पहुंचने का सिलसिला भी शुरू. रानी मुखर्जी, बोनी कपूर, दीपिका और रणवीर कपूर के बाद इस लिस्ट में साउथ के हिट डायरेक्टर और अक्सर स्टार्स के साथ नजर आने वाले ओरहान अवत्रामणि उर्फ ओरी भी पहुंच गए हैं.
सुपरहिट की गारंटी माने जाने वाले डायरेक्टर एटली कुमार अपनी पत्नी कृष्णा प्रिया और बेटे से साथ जामनगर पहुंचे. जामनगर पहुंचते ही उनका स्वागत हुआ. कपल ने मुस्कुराते हुए फोटो भी क्लिक कराईं.
एटली कुमार जहां ब्लैक आउटफिट में नजर आए. वहीं, उनकी पत्नी ने भी रेड कलर का कॉडसेट पहना था.
ओरी अपने एयरपोर्ट लुक में नजर आए, उन्होंने टीशर्ट और जींस कैरी की, जिसमें लिखा था ‘I AM A LIVER’.