Uncategorizedताज़ा ख़बरेंन्यूज़भारत

एनडीए में सीट बंटवारे का ऐलान होते ही इन सांसदों का पत्ता साफ, 2 नेता अब चिराग के भरोसे

As soon as the seat distribution in NDA was announced, the cards of these MPs were cleared, 2 leaders now depend on Chirag

बिहार की 40 लोकसभा सीटें राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के सहयोगियों के बीच बांट दी गईं। बीजेपी मुख्यालय में बिहार पार्टी प्रमुख विनोद तावड़े, जदयू के राष्ट्रीय महामंत्री संजय झा, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी, लोजपा प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी और हम के प्रदेश अध्यक्ष रजनीश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की.

बंटवारे के मुताबिक, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के पास 17, जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के पास 16, लोक जनशक्ति-रामविलास पार्टी (लोजपा) के पास 05, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (एचएएम) और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक मोर्चा (आरएलएमओ) के पास एक-एक सीट है। प्रतिस्पर्धी चुनावों में भाग लें.

इन सांसदों का टिकट साफ ( These MPs’ tickets are clear)

सीट बंटवारे में सबसे ज्यादा नुकसान किसी का हुआ है तो वह हैं राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (रालोजपा) के प्रमुख और केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस, जिन्हें एक भी सीट नहीं मिली है. सीट बंटवारे में तय फार्मूले के मुताबिक, जेडीयू ने अपनी दो मौजूदा सीटें छोड़ी हैं. NDA में सीट शेयरिंग फार्मूले का ऐलान होते ही कई सांसदों का अपने गठबंधन से या तो टिकट कट गया है या पत्ता साफ होने वाला है. ऐसे सांसदों में शामिल हैं-

1- शिवहर सीट जेडीयू के खाते में जाने से बीजेपी सांसद रमा देवी का टिकट कटा.

2- गया सीट जीतनराम मांझी के खाते में जाने से जेडीयू सांसद विजय कुमार मांझी का टिकट कटा.

3- काराकाट से जेडीयू सांसद महाबली सिंह का टिकट कटा, क्योंकि यह सीट उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी के खाते में गई.

4- नवादा से एलजेपीआर सांसद चंदन सिंह हैं और अब यह सीट बीजेपी के खाते में गई है.

5- हाजीपुर से पशुपति पारस सांसद हैं लेकिन उनकी पार्टी को कोई सीट नहीं मिली है.

6- समस्तीपुर से पशुपति पारस की पार्टी के प्रिंस राज सांसद हैं, लेकिन अब वो एनडीए का हिस्सा नहीं है.

7- वैशाली से रालोजपा सांसद वीणा देवी का टिकट अब चिराग के भरोसे हैं.

8- खगड़िया से सांसद महबूब अली कैसर पर भी तलवार लटक रही है, वह भी चिराग पासवान के भरोसे हैं.

किस पार्टी ने कौन सी सीटें जीतीं? ( Which party won which seats)

भाजपा जिन सीटों पर चुनाव लड़ रही है उनमें पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, औरंगाबाद, मधुबनी, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, महाराजगंज, सारण, उजियारपुर, बेगुसराय, नवादा, पटना साहिब, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सूर, सासाराम और अररिया शामिल हैं।
जदयू के खाते में जाने वाली सीटों में वाल्मिकी नगर, सीतामढी, झंझारपुर, सुपौल, किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, मधेपुरा, गोपालगंज, सीवान, भागलपुर, बांका, मुंगेर, नालंदा, जहानाबाद और शिवूर शामिल हैं.

चिराग पासवान की झोली में पांच निर्वाचन क्षेत्र हैं – वैशाली, हाजीपुर, समस्तीपुर, खगड़िया और जमुई।

श्री मांजी की पार्टी अपनी सीटें हार गयी.

करकट लोकसभा सीट उपेन्द्र कुशवाहा की पार्टी के खाते में

बिहार में सात चरणों में चुनाव होंगे. ( Elections will be held in seven phases in Bihar)

बिहार में सात चरणों में 19 अप्रैल, 26 अप्रैल, 7 मई, 13 मई, 20 मई, 25 मई और 1 जून को चुनाव होंगे। पहले चरण में बिहार की चार सीटों और दूसरे चरण में बिहार की चार सीटों पर मतदान होगा। चुनाव। चरण II, चरण 3, चरण 4, चरण 5. मतदान 5:5 के विभाजन पर आधारित है। छठे और सातवें चुनावी सत्र में अलग-अलग 8-8 सीटों पर मतदान होगा।

2019 में एनडीए ने 39 सीटें जीतीं ( NDA won 39 seats in 2019)

वहीं, 2019 के लोकसभा चुनाव में एनडीए (बीजेपी, जदयू, एलजेपी) ने प्रचंड जीत हासिल की. एनडीए ने बिहार की 40 सीटों में से 39 सीटें जीतीं, जबकि ग्रैंड अलायंस को केवल एक किशनगंज सीट मिली। तदनुसार, कांग्रेस के उम्मीदवारों की जीत हुई।

 

Spread the love

admin

सच की आवाज हिंदी भाषा मे प्रकाशित राष्ट्रीय दैनिक प्रसारण तथा डिजिटल के माध्यम से विश्वसनीय समाचारों, सूचनाओं, सांस्कृतिक एवं नैतिक शिक्षा का प्रसार कर समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में प्रयासरत है.