Asian Games 2023 Live Updates: भारत को मिला 20वां गोल्ड, स्क्वैश के मिक्स्ड डबल्स में पहली बार जीता स्वर्ण
Asian Games 2023 Live Updates: India gets 20th gold, wins gold for the first time in mixed doubles squash
Asian Games 2023 India Live Updates: एशियन गेम्स में भारत का ऐतिहासिक प्रदर्शन जारी है. 11वें दिन भारत ने गुच्छों में मेडल जीते यानि कुल 12 मेडल भारत ने अपने नाम किए. इस लिस्ट में 3 गोल्ड भी शामिल रहे. अब 12 दिन का आगाज भारत ने शानदार अंदाज में किया है. वुमेंस कंपाउंड तीरंदाजी में भारत ने फाइनल में एंट्री कर ली है.
भारत ने एशियन गेम्स 20वां गोल्ड जीत लिया है. डबल्स मेंस्क्वैश के मिक्स्ड भारत की दीपिका पल्लीकल और हरिंदर पाल सिंह संधू की जोड़ी ने स्वर्ण पदक जीता है. पहली बार एशियन गेम्स में स्क्वैश का मिस्क्ड डबल्स इवेंट हुआ था और भारत ने पहली बार में ही स्वर्ण पदक जीत इतिहास रचा है. इससे पहले, मेंस बैडमिंटन के सिंगल्स में भारत के एचएस प्रणय सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं. चोटिल होने के बावजूद प्रणय ने जबरदस्त खेल दिखाया और मलेशिया के खिलाड़ी को क्वार्टर फाइनल में शिकस्त दी.
एशियन गेम्स में स्क्वैश से भी शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है. एकल स्क्वैश फाइनल में सौरव घोषाल से सभी ने गोल्ड की उम्मीद लगा रखी है. इसके अलावा दीपिका पल्लीकल और हरिंदर पाल पर भी स्क्वैश में सभी की नजरें होंगी, जो गोल्ड के अहम दावेदार हैं. वहीं, महिला हॉकी टीम एक बार फिर एक्शन में दिखेगी. टीम इंडिया का मुकाबला सेमीफाइनल में मेजबान चीन से होगा. भारत के नाम अभी तक 19 गोल्ड, 31 सिल्वर और 32 ब्रॉन्ज को मिलाकर कुल 81 मेडल हैं.
11वें दिन भारतीय पुरुष हॉकी टीम अभी तक विजयरथ पर सवार नजर आई. हरमनप्रीत की कप्तानी वाली टीम रिपब्लिक ऑफ कोरिया के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबला मुकाबले के लिए तैयार है. इसके आलावा बुधवार से कुश्ती की शुरुआत हो चुकी है. अब सभी को कुश्ती में मेडल्स का इंतजार है.