अशासकीय शिक्षकों-कर्मियों को अटल आयुष्मान का लाभ मिलेगा।
राज्य के सहायताप्राप्त अशासकीय माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों व कर्मचारियों को सरकार ने तोहफा दिया है। उन्हें सरकारी शिक्षकों व कार्मिकों की भांति अटल आयुष्मान चिकित्सा योजना में शामिल करने के आदेश बुधवार को शासन ने जारी किए। प्रदेश सरकार ने बीती 13 नवंबर को आदेश जारी कर सभी सरकारी कार्मिकों और पेंशनरों को अटल आयुष्मान चिकित्सा योजना के दायरे में शामिल कर चुकी है। सरकारी अनुदानप्राप्त अशासकीय माध्यमिक विद्यालयों के छह हजार से ज्यादा शिक्षक व कर्मचारी इस योजना के पात्र नहीं थे। शिक्षकों और प्रधानाचार्यों के संगठन लंबे समय से यह मांग कर रहे थे। सरकार ने उनकी मुराद पूरी कर दी। इस संबंध में माध्यमिक शिक्षा अपर सचिव रवनीता चीमा ने निदेशक को आदेश जारी किए हैं।
आदेश में कहा गया है कि उक्त संस्थाओं को अपनी गवर्निंग बाडी या बोर्ड या प्रबंध समिति से प्रस्ताव पास कराना होगा। इसके बाद वे उक्त योजना को अंगीकृत कर सकेंगे। यह योजना संबंधित संस्थाओं, निकायों व निगमों के कार्मिकों पर भी लागू होगी। आदेश के मुताबिक उक्त संस्थाएं कार्मिकों, पेंशनरों के वेतन, पेंशन से मासिक कटौती कर धनराशि राज्य स्वास्थ्य अभिकरण को आनलाइन उपलब्ध कराएंगे। निदेशक को उक्त संबंध में कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं।