उत्तराखंडताज़ा ख़बरेंदेहरादूनन्यूज़भारत

भाजपा विधायक दल की बैठक आज, राष्ट्रपति चुनाव के लिए बनेगी रणनीति

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में सभी भाजपा विधायकों का मौजूद रहना जरूरी होगा। संसदीय कार्य मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा है कि इस संबंध में सभी भाजपा विधायकों को सूचित कर दिया गया है।
प्रदेश भाजपा विधायक दल की बैठक वीरवार को हिमाचल भवन चंडीगढ़ में अपराह्न 3:00 बजे होगी। इस बैठक में राष्ट्रपति चुनाव के लिए रणनीति बनाई जाएगी। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पार्टी के सभी विधायकों को हिमाचल भवन में तय समय पर आने के लिए कहा है। इसमें भाजपा विधायक राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की राष्ट्रपति पद की प्रत्याशी द्रौपदी मुर्मू के पक्ष में अपना समर्थन देंगे।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में सभी भाजपा विधायकों का मौजूद रहना जरूरी होगा। संसदीय कार्य मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा है कि इस संबंध में सभी भाजपा विधायकों को सूचित कर दिया गया है।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की ओर से राष्ट्रपति पद के लिए एक आदिवासी महिला को प्रत्याशी बनाना देश के लिए सौभाग्य की बात है। गठबंधन ने आदिवासी और महिला एक साथ दो वर्गों को राष्ट्रपति पद के लिए तरजीह दी है। गौर हो कि 18 जुलाई को राष्ट्रपति पद के लिए मतदान होगा और 21 जुलाई को देश को नया राष्ट्रपति मिल जाएगा।
विधानसभा चुनाव के लिए आगामी रणनीति पर भी होगी चर्चा
बैठक में प्रदेश भाजपा के सभी विधायकों के मौजूद होने के चलते आने वाले हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भी रणनीति बनाई जाएगी।

Spread the love

admin

सच की आवाज हिंदी भाषा मे प्रकाशित राष्ट्रीय दैनिक प्रसारण तथा डिजिटल के माध्यम से विश्वसनीय समाचारों, सूचनाओं, सांस्कृतिक एवं नैतिक शिक्षा का प्रसार कर समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में प्रयासरत है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *