सीबीएसई रिजल्ट में टिहरी जिले के छात्रों ने प्रदेश में बाजी मारी है।
सीबीएसई रिजल्ट में टिहरी जिले के छात्रों ने प्रदेश में बाजी मारी है। यहां के छात्रों का पास प्रतिशत सबसे अधिक रहा है। जबकि पिथौरागढ़ के छात्रों का पास प्रतिशत सबसे कम रहा है। सीबीएसई देहरादून से मिली जानकारी के मुताबिक, टिहरी जिले के छात्रों का रिजल्ट प्रदेश में सर्वाधिक 97 प्रतिशत रहा।
दूसरे स्थान पर 95 प्रतिशत पास प्रतिशत के साथ रुद्रप्रयाग जिले के छात्र रहे। तीसरे स्थान पर संयुक्त रूप से 91 प्रतिशत पास प्रतिशत के साथ बागेश्वर व उत्तरकाशी के छात्र रहे। चौथे स्थान पर संयुक्त रूप से देहरादून और चंपावत रहे, जिनके छात्रों का पास प्रतिशत 90 रहा।
पांचवें स्थान पर 89 प्रतिशत के साथ पौड़ी के छात्र रहे। हालांकि छात्रों की संख्या के लिहाज से देखें तो देहरादून जिले में सर्वाधिक 12418 छात्रों ने बोर्ड परीक्षा दी थी। हरिद्वार जिले से 5303, नैनीताल जिले से 5298, ऊधमसिंह नगर से 5640, अल्मोड़ा से 1016, बागेश्वर से 378, चमोली से 354, चंपावत से 419, पौड़ी से 1707, पिथौरागढ़ से 1466, रुद्रप्रयाग से 142, टिहरी गढ़वाल से 286, उत्तरकाशी से 495 छात्रों ने बोर्ड परीक्षा दी थीं। सभी जिलों के पास प्रतिशत में पिछले साल के मुकाबले सुधार दर्ज किया गया है।