उत्तराखंडताज़ा ख़बरेंदेहरादूनन्यूज़

CM धामी ने 72 असिस्टेंट प्रोफेसरों को दिया नियुक्ति पत्र, शुरू किया पोर्टल; 5000 छात्रों को रोजगार देने का लक्ष्य

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को मुख्यमंत्री आवास स्थित मुख्य सेवक सदन में राज्य लोक सेवा आयोग से चयनित 72 असिस्टेंट प्रोफेसर को नियुक्ति पत्र प्रदान किए। ये सभी असिस्टेंट प्रोफेसर समाजशास्त्र, अर्थशास्त्र और अंग्रेजी विषय में चयनित हुए हैं।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने राज्य के मेधावी विद्यार्थियों के लिए नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग (एनआइआरएफ) इंस्टीट्यूट में 50 हजार की धनराशि प्रदान किए जाने को पोर्टल शुरू किया।

5000 छात्र-छात्राओं को रोजगार देने का लक्ष्य
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि गौरव योजना में राज्य के उच्च शिक्षण संस्थाओं में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को बैंकिंग एवं वित्तीय त्रिस्तरीय प्रशिक्षण और 5000 छात्र-छात्राओं को रोजगार देने का लक्ष्य रखा गया है। मुख्यमंत्री धामी ने नियुक्ति पत्र प्राप्त करने वाले सभी असिस्टेंट प्रोफेसर को बधाई देते हुए कहा कि शिक्षार्थियों के भविष्य निर्माण में शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। हमारे युवाओं के भविष्य को बनाने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी उन पर है। नव चयनित शिक्षकों का यह पहला पड़ाव है।

Spread the love

admin

सच की आवाज हिंदी भाषा मे प्रकाशित राष्ट्रीय दैनिक प्रसारण तथा डिजिटल के माध्यम से विश्वसनीय समाचारों, सूचनाओं, सांस्कृतिक एवं नैतिक शिक्षा का प्रसार कर समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में प्रयासरत है.