उत्तराखंडताज़ा ख़बरेंदेहरादूनन्यूज़भारत

नितिन गडकरी से मिले सीएम धामी, मसूरी टनल का काम उत्तराखंड लोनिवि को देने का किया अनुरोध

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने सामरिक महत्व एवं पर्यटकों के आवागमन के लिए उपयोगी काठगोदाम-भीमताल-धानाचूली-मोरनोला-खेतीखान-लोहाघाट-पंचेश्वर मोटर मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग के रूप में अधिसूचित करने का अनुरोध किया।
उन्होंने उत्तराखंड के छह राजमार्गों को राष्ट्रीय राजमार्ग की सैद्धांतिक सहमति मिलने के बाद इनकी स्वीकृति प्रदान करने और मसूरी टनल का कार्य उत्तराखंड लोक निर्माण विभाग को देने का आग्रह भी किया। केंद्रीय मंत्री गडकरी ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा भेजे गए सड़क निर्माण से संबंधित प्रस्तावों को यथाशीघ्र मंजूरी दी जाएगी।
राज्य व राष्ट्रीय मार्गों के निर्माण के संबंध में चर्चा की:
सोमवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने टिहरी जिले के व्यासी स्थित एक होटल में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से भेंट की। केंद्रीय मंत्री यहां निजी यात्रा पर आए हुए हैं। इस मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उनके समक्ष राज्य व राष्ट्रीय मार्गों के निर्माण के संबंध में चर्चा की।
उन्होंने केंद्रीय मंत्री को बताया कि केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने छह राज्य राजमार्गों को राष्ट्रीय राजमार्ग के रूप में घोषित करने की सैद्धांतिक सहमति दी गई थी। इनमें खैरना-रानीखेत, बुआखाल-देवप्रयाग, देवप्रयाग-गजा-खाड़ी, पांडुखाल-नागचुलाखाल-बैजरो, बिहारीगढ़-रोशनाबाद व लक्ष्मणझूला-दुगड्डा-मोहन-रानीखेत मार्ग शामिल हैं। मुख्यमंत्री ने इन मार्गों को जल्द अधिसूचित करने का अनुरोध किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा मसूरी की महत्वपूर्ण दो हजार करोड़ की लागत से बनने वाली टू-लेन टनल योजना में एनएचएआइ को कार्यदायी संस्था बनाया गया है। इस योजना के प्रथम चरण के सभी कार्य लोनिवि द्वारा किए जा रहे हैं। ऐसे में मसूरी टनल का कार्य भी लोक निर्माण विभाग को आवंटित किया जाए।
उन्होंने केंद्र सरकार के स्तर पर विचाराधीन देहरादून रिंग रोड के कार्य को शीघ्र स्वीकृति देने का अनुरोध किया। मुख्यमंत्री ने केद्रीय मंत्री से आपदा के दौरान क्षतिग्रस्त मार्गों को सुचारू करने के लिए 12.95 करोड़ का भुगतान करने संबंधी प्रस्ताव को भी स्वीकृति देने का अनुरोध किया।

Spread the love

admin

सच की आवाज हिंदी भाषा मे प्रकाशित राष्ट्रीय दैनिक प्रसारण तथा डिजिटल के माध्यम से विश्वसनीय समाचारों, सूचनाओं, सांस्कृतिक एवं नैतिक शिक्षा का प्रसार कर समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में प्रयासरत है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *