मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार अवैध खनन पर रोक लगाए जाने हेतु जिला प्रशासन सख्त।
देहरादून : जिला अधिकारी डॉ. आर राजेश कुमार द्वारा जनपद में अवैध खनन का भंडारण एवं अवैध परिवहन पर सख्त कार्रवाई किए जाने हेतु दिए गए निर्देशों के अनुपालन में आज उप जिलाधिकारी विकासनगर विनोद कुमार द्वारा विकासनगर क्षेत्र अंतर्गत कोटड़ा संतोर में 60 टन अवैध भंडारण जब्त कर नगर पंचायत सेलाकुई में रखा गया। नवाबगढ़ में 85 टन एवं तीन डंपर बिना कागजातों के अवैध खनन करते पाए गए जिन्हें जब्त कर दिया गया। इसी प्रकार नया गांव में 2 ट्रैक्टर ट्रॉली अवैध खनन सामग्री का परिवहन करते जब्त किए गए जिन्हें पुलिस को सुपुर्द किया गया। अवैध भंडारण करने वालों की पहचान कर कानूनी कार्रवाई के निर्देश पुलिस को दिए गए हैं। इस दौरान तहसीलदार विकासनगर, जिला खान अधिकारी एवं नायब तहसीलदार उपस्थित रहे।
जिला अधिकारी ने कहा कि जनपद में अवैध खनन एवं भण्डारण करने वालों पर छापेमारी कर लगातार कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए गए तथा भविष्य में भी अवैध खनन भंडारण एवं अवैध परिवहन पर लगातार कार्रवाई की जाएगी।