Uncategorizedताज़ा ख़बरेंन्यूज़भारत

लोकसभा चुनाव 2024: वीडी के खिलाफ उम्मीदवार नहीं उतारेगी कांग्रेस लोकसभा में खजुराहो सीट से आकर्षण, जानें वजह

Congress will not field candidate against VD from Khajuraho seat in Lok Sabha, know the reason

भोपाल: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के खिलाफ कांग्रेस खजुराहो से कोई उम्मीदवार नहीं उतारेगी. वीडी शर्मा खजुराहो से चुनाव लड़ेंगे. इस सीट से पार्टी एक बार फिर उन पर अपना भरोसा जता सकती है. अगर वह खजुराहो से चुनाव लड़ते हैं तो कांग्रेस उनके खिलाफ कोई उम्मीदवार नहीं उतारेगी। दरअसल, समझौते के तहत कांग्रेस ने यह सीट समाजवादी पार्टी को दे दी. कांग्रेस सपा प्रत्याशी का समर्थन करेगी।

विधानसभा चुनाव में सपा और कांग्रेस के बीच समझौता नहीं हो सका। इसके बाद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव कांग्रेस और कमलनाथ से नाराज हो गये थे। बुन्देलखण्ड में कुछ सीटों पर कांग्रेस को नुकसान हुआ, क्योंकि कांग्रेस और सपा ने अलग-अलग चुनाव लड़ा था।

हालांकि विधानसभा चुनाव में एसपी ने एक भी सीट नहीं जीती, लेकिन कांग्रेस ने उसे मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए 29 में से एक सीट दी। सपा प्रवक्ता यश भारतीय ने बुधवार को सोशल मीडिया के जरिए यह जानकारी दी।

50% लोकसभा टिकट युवाओं को दिए जाएंगे: जीतू पटवारी ( 50% Lok Sabha tickets will be given to youth: Jitu Patwari)

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि पार्टी युवा कांग्रेस के 50% सदस्यों या 50 साल से कम उम्र के उम्मीदवारों को लोकसभा टिकट देगी। मीडियाकर्मियों से बात करते हुए, पटवारी ने कहा कि शेष टिकट उन नेताओं को दिए जाएंगे जो वरिष्ठता के बावजूद अपने-अपने क्षेत्र में लोकप्रिय हैं। पटवारी ने कहा कि नई पीसीसी कार्यकारिणी समिति की संरचना की घोषणा एक सप्ताह में की जाएगी।

उन्होंने कहा, ‘पिछले दो महीनों में मुख्यमंत्री मोहन यादव के नेतृत्व वाली राज्य सरकार ने 14,500 करोड़ रुपये का कर्ज लिया है, लेकिन अपने घोषणापत्र में महिलाओं और किसानों के लिए किए गए वादे अभी तक पूरे नहीं हुए हैं।’

Spread the love

admin

सच की आवाज हिंदी भाषा मे प्रकाशित राष्ट्रीय दैनिक प्रसारण तथा डिजिटल के माध्यम से विश्वसनीय समाचारों, सूचनाओं, सांस्कृतिक एवं नैतिक शिक्षा का प्रसार कर समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में प्रयासरत है.