ताज़ा ख़बरेंन्यूज़भारत

इस्राइल-हमास संघर्ष में मौतों का आंकड़ा 6000 के पार,

इस्राइल बोला- एक दिन में गाजा में 320 ठिकानों को बनाया निशाना (Israel said- 320 targets were targeted in Gaza in one day)


इस्राइली सेना ने पिछले एक दिन में गाजा में 320 ठिकानों को निशाना बनाया है। आईडीएफ ने एक्स पर पोस्ट में बताया कि उसने हमास की कई सुरंगों और हेडक्वार्टर को तबाह किया है। इतना ही नहीं सेना ने गाजा में पैदल सेना को भेजने के लिए भी तैयारियां पूरी कर ली हैं।

हिज्बुल्ला के ठिकानों पर आईडीएफ का हमला (IDF attack on Hezbollah targets)


इस्राइली डिफेंस फोर्सेज ने एक ट्वीट में बताया कि सेना ने लेबनान में हिज्बुल्ला के इन्फ्रास्ट्रक्चर पर हमला किया है। इनमें एक सैन्य कंपाउंड और एक निगरानी के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला पोस्ट शामिल है। आईडीएफ ने कहा कि सीमा पर ही हिज्बुल्ला आतंकियों के चार सेल को भी तबाह किया गया है।

गाजा में बंधकों की खोज में जुटे इस्राइली सैनिक की हत्या (Israeli soldier killed while searching for hostages in Gaza)


इस्राइली सेना ने सोमवार को बताया कि गाजा में बंधकों की खोज में जुटी सैनिकों की एक टीम पर हमला हुआ है। इसमें एक जवान की मौत हुई है, जबकि तीन अन्य घायल हुएं हैं। इनमें एक सैनिक की हालत गंभीर है। इस्राइली सेना के प्रवक्ता डेनियल हगरी ने कहा कि ये सैनिक नागरिकों की खोज में जुटे थे और इलाके को खाली करा रहे थे। इसी दौरान एक टैंक पर मारी गई एंटी टैंक मिसाइल से भी हमला किया गया।

दक्षिण गाजा में इस्राइली हमले में छह बच्चों की मौत (Six children killed in Israeli attack in South Gaza)


गाजा के गृह मंत्रालय ने कहा है कि उसके दक्षिणी क्षेत्र में इस्राइल की तरफ से किए गए हमले में छह बच्चों की मौत हुई है, जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हुई है। गृह मंत्रालय के मुताबिक, इस्राइल ने दक्षिणी फलस्तीन के एक घर पर एयरस्ट्राइक को अंजाम दिया।

अमेरिका ने दुश्मनों को जारी की सीधी चेतावनी (America issued direct warning to enemies)


इस्राइल-हमास संघर्ष के बीच अमेरिका ने अपने दुश्मनों को सीधी चेतावनी जारी की है। अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन और रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने रविवार को कहा कि यह तय है कि ईरान अपनी परोक्ष शक्तियों के जरिए इस्राइल और हमास के बीच जंग को भड़काना जारी रखेगा। हालांकि, उन्होंने चेतावनी जारी करते हुए कहा कि अगर इस दौरान किसी अमेरिकी सैनिक या सशस्त्र बल को निशाना बनाया जाता है, तो बाइडन प्रशासन दुश्मनों से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है।

युद्ध के बीच इस्राइली पीएम नेतन्याहू ने की बैठक (Israeli PM Netanyahu holds meeting amid war)


इस्राइल और हमास के बीच युद्ध लगातार जारी है। हर तरफ चीख-पुकार मची हुई है। 7 अक्तूबर से लेकर अब तक 5000 से अधिक लोगों की इस संघर्ष में मौत हो चुकी है। वहीं, हमास के बाद इस्राइली सेना भी कार्रवाई करते हुए बिना रुके हमले कर रही है। इस बीच इस्राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने युद्ध कैबिनेट और वरिष्ठ सुरक्षा के अधिकारियों के साथ एक बैठक की है। तेल अवीव में हुई इस बैठक में उन्होंने सुरक्षा का मूल्यांकन किया है।

इस्राइल और हमास के बीच संघर्ष शुरू हुए अब दो हफ्ते से ज्यादा समय हो चुका है। दोनों ही तरफ से अब तक किए गए हमलों में मौतों का आंकड़ा अब 6000 के पार चला गया है। जहां इस्राइल में हमास के हमले में 1400 की जान गई है, वहीं गाजा पट्टी पर इस्राइल की जवाबी कार्रवाई में मौतों का आंकड़ा 4600 के पार जा चुका है। दोनों तरफ से इस संघर्ष के बीच ईरान समर्थित संगठन हिज्बुल्ला ने भी इस्राइल पर हमले जारी रखे हैं, जिसे लेकर पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने चेतावनी जारी की। पढ़ें इस्राइल-हमास संघर्ष से जुड़े

 

Spread the love

admin

सच की आवाज हिंदी भाषा मे प्रकाशित राष्ट्रीय दैनिक प्रसारण तथा डिजिटल के माध्यम से विश्वसनीय समाचारों, सूचनाओं, सांस्कृतिक एवं नैतिक शिक्षा का प्रसार कर समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में प्रयासरत है.