उत्तराखंडताज़ा ख़बरेंदेहरादूनन्यूज़

Dehradun DM को आपदा क्षेत्र में देख कैबिनेट मंत्री के बिगड़े बोल, कहा कुछ ऐसा; कांग्रेस को मिला मुद्दा

दून जिला आपदा से जूझ रहा है और सरकार के मंत्री जिला प्रशासन के अधिकारियों को देख बिफर रहे हैं। ऐसा ही कुछ मंगलवार को सहस्रधारा-मालदेवता क्षेत्र में आपदा प्रभावित क्षेत्रों में निरीक्षण के दौरान सामने आया।
स्थानीय विधायक एवं कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी निरीक्षण कर लौट रहे थे, जबकि जिलाधिकारी सविन बंसल व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह संबंधित क्षेत्र में निरीक्षण के लिए जा रहे थे। जिलाधिकारी को देख मंत्री गणेश जोशी न सिर्फ बिफर पड़े, बल्कि यह तक कह डाला कि ‘तुम यहां क्यों आए हो।’ मंत्री यहीं पर नहीं रुके व जिलाधिकारी को तल्ख अंदाज में बहुत कुछ सुना डाला। हालांकि, जिलाधिकारी ने शालीनता दिखाते हुए मंत्री के सामने हाथ जोड़े और आगे निकल गए। घटना का वीडियो बुधवार सुबह से शाम तक इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित होने लगा। जिस पर कांग्रेस ने सरकार के विरुद्ध मोर्चा खोल दिया व आरोप लगाए कि भीषण आपदा की इस घड़ी में जिला-प्रशासन जब तत्परता से कार्य कर रहा है तो सरकार के मंत्री ही अधिकारियों से अभद्रता कर रहे हैं।
वहीं, भाजपा भी बचाव की मुद्रा में नजर आई और प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि कैबिनेट मंत्री का आशय केवल आपदा प्रभावितों की मदद से जुड़ा था। बता दें कि, जो वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है, उसमें कैबिनेट मंत्री यह कहते हुए भी नजर आ रहे हैं, कि मुख्य सचिव और मंडलायुक्त ने उनका फोन उठा लिया, लेकिन जिलाधिकारी ने फोन नहीं उठाया। इसके लिए उन्हें मुख्यमंत्री कार्यालय के माध्यम से जिलाधिकारी से संपर्क करना पड़ा।

जन संगठन ने जताया मंत्री का विरोध
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी की ओर से जिलाधिकारी के साथ किए गए अपमानजनक व्यवहार के विरुद्ध संयुक्त नागरिक संगठन ने आवाज उठाते हुए मंत्री जोशी के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। मुख्यमंत्री व मुख्य सचिव को भेजे गए पत्र में संगठन ने कहा कि शासन, प्रशासन, पुलिस व आपदा विभाग आदि इस समय प्रभावितों की रक्षा के लिए अपना योगदान दे रहे हैं और ऐसे समय में सरकार के मंत्री गलत आचरण का परिचय दे रहे हैं। उक्त घटना की निंदा करते हुए संगठन ने मंत्री से सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की मांग की है। पत्र भेजने वालों में प्रेम सिंह रावत, आलोक कुमार गोयल, प्रदीप शुक्ला, आरआर पैन्यूली, फारुक हसन, राजेंद्र सिंह बिष्ट समेत डा. आशालाल व सुशील त्यागी आदि शामिल रहे।

 

Spread the love

admin

सच की आवाज हिंदी भाषा मे प्रकाशित राष्ट्रीय दैनिक प्रसारण तथा डिजिटल के माध्यम से विश्वसनीय समाचारों, सूचनाओं, सांस्कृतिक एवं नैतिक शिक्षा का प्रसार कर समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में प्रयासरत है.