खबर हटकरदेहरादूनसोशल मीडिया वायरल

लॉकडाउन के बाद देहरादून सेवायोजन विभाग 25 नवंबर को पहला रोजगार मेला आयोजित करने जा रहा है।



मेले में छह कंपनियां 215 पदों के लिए इंटरव्यू लेंगी। कोविड-19 को देखते हुए भीड़ को सीमित करने के लिए इस बार सिर्फ देहरादून जिले के अभ्यर्थी ही हिस्सा ले सकेंगे।

क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी अजय सिंह ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी 20, 21 व 23 नवंबर को सुबह 11 से शाम 4 बजे तक किसी भी समय रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। इंटरव्यू 25 तारीख को सुबह 11 बजे से शुरू होंगे।
कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए रोजगार मेले को सूक्ष्म रूप दिया गया है। गाइडलाइन का सख्ती से पालन कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि कई पदों के लिए बी.फार्मा, एमएससी (रसायन), डी.फार्मा, पॉलिटेक्निक डिप्लोमा (मेकेनिकल) जरूरी है। इसके अलावा कई ड्राइविंग जॉब भी है। वेतन 8000 रुपये से लेकर 30000 रुपये तक निर्धारित है।

ये दस्तावेज हैं जरूरी:
सेवायोजन कार्यालय का रजिस्ट्रेशन कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो, आईडी प्रूफ, शैक्षिक योग्यता के प्रमाणपत्रों की मूल कॉपी साथ लाना अनिवार्य है।

Spread the love

admin

सच की आवाज हिंदी भाषा मे प्रकाशित राष्ट्रीय दैनिक प्रसारण तथा डिजिटल के माध्यम से विश्वसनीय समाचारों, सूचनाओं, सांस्कृतिक एवं नैतिक शिक्षा का प्रसार कर समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में प्रयासरत है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *