Uncategorizedताज़ा ख़बरेंदेहरादूनन्यूज़भारत

देहरादून समाचार: दून मोहंड-सहारनपुर रेलवे लाइन का सर्वे फरवरी तक पूरा किया जाए, मुख्यमंत्री के निर्देश

Dehradun News: Survey of Doon Mohand-Saharanpur railway line should be completed by February, Chief Minister’s instructions

रेलवे बोर्ड स्तर पर रुके भंडारीबाग आरओबी की मंजूरी में तेजी लाने के लिए जब डीआरएम से कहा गया तो उन्होंने एक सप्ताह के अंदर मंजूरी देने का आश्वासन दिया। नई देहरादून-मोहंड-सहारनपुर रेलवे लाइन की प्रगति के बारे में पूछे जाने पर अधिकारी ने कहा कि अध्ययन फरवरी तक पूरा हो जाएगा। डीपीआर के कार्य को मंजूरी दी गई।

दून मोहंड-सहारनपुर रेलवे लाइन का सर्वे कार्य फरवरी तक पूरा हो जाएगा। मुख्य सचिव ने भंडारीबाग, देहरादून में रेलवे ब्रिज के निर्माण को भी शीघ्र मंजूरी देने के निर्देश दिये। गुरुवार को महासचिव डाॅ. एसएस संधू की अध्यक्षता में रेलवे की बैठक हुई, जिसमें डीआरएम मुरादाबाद राजकुमार सिंह भी शामिल हुए।

कमिश्नर ने रेलवे को हरवाला रेलवे स्टेशन को 24-बस टर्मिनल में बदलने के लिए निर्माण कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया। रेलवे बोर्ड स्तर पर रुके भंडारीबाग आरओबी की मंजूरी में तेजी लाने के लिए जब डीआरएम से कहा गया तो उन्होंने एक सप्ताह के अंदर मंजूरी देने का आश्वासन दिया। नई देहरादून-मोहंड-सहारनपुर रेलवे लाइन की प्रगति के बारे में पूछे जाने पर अधिकारी ने कहा कि अध्ययन फरवरी तक पूरा हो जाएगा। डीपीआर के कार्य को मंजूरी दी गई।

मुख्य सचिव ने रेलवे और वन विभाग के बीच मुद्दों को भी आपसी तालमेल के साथ निस्तारित किए जाने के निर्देश दिए। संबंधित विभाग 15 दिन के अंदर बैठक निस्तारण करेंगे। बैठक में प्रमुख सचिव आर के सुधांशु, वन प्रमुख (हॉफ) अनूप मलिक, सचिव अरविंद सिंह ह्याँकी, सचिन कुर्वे के अलावा दून, हरिद्वार के डीएम वीडियो कांफ्रेंसिंग से जुड़े।

 

Spread the love

admin

सच की आवाज हिंदी भाषा मे प्रकाशित राष्ट्रीय दैनिक प्रसारण तथा डिजिटल के माध्यम से विश्वसनीय समाचारों, सूचनाओं, सांस्कृतिक एवं नैतिक शिक्षा का प्रसार कर समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में प्रयासरत है.