Uncategorizedताज़ा ख़बरेंदेहरादूनन्यूज़भारत

देहरादून से कोलकाता के लिए 31 मार्च से शुरू होगी सीधी उड़ान, ये होगा शेड्यूल

Direct flight from Dehradun to Kolkata will start from March 31, this will be the schedule

इंडिगो 31 मार्च से 180 सीटों वाले विमान के साथ इस रूट पर परिचालन शुरू करेगी। इसके बाद, देहरादून हवाई अड्डा पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता से सीधी उड़ान के माध्यम से जुड़ा हुआ है।

31 मार्च से देहरादून एयरपोर्ट से हवाई यात्रियों को कोलकाता के लिए सीधी फ्लाइट की सुविधा उपलब्ध हो जाएगी। वर्तमान में देहरादून एयरपोर्ट से कोलकाता के लिए कोई भी सीधी उड़ान नहीं है, लेकिन अब इंडिगो 31 मार्च से देहरादून-कोलकाता के बीच अपनी सीधी फ्लाइट शुरू करने जा रहा है।

31 मार्च से इंडिगो इस रूट पर अपने 180 सीटर विमान से परिचालन करेगी. इसके बाद देहरादून एयरपोर्ट पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता से सीधी उड़ान के जरिए जुड़ जाएगा। इंडिगो की यह फ्लाइट दोपहर 12:15 बजे देहरादून एयरपोर्ट पर उतरेगी और कोलकाता से यात्रियों को लेकर आएगी। यह दोपहर 12:50 बजे देहरादून से शुरू होती है और कोलकाता लौटती है।
इंडिगो की देहरादून-कोलकाता के बीच संचालित होने वाली फ्लाइट सप्ताह में चार दिन सोमवार, बृहस्पतिवार, शुक्रवार और रविवार को इस हवाई रूट पर उड़ान भरेगी। जिसके बाद इंडिगो की देहरादून एयरपोर्ट पर कुल फ्लाइटों की संख्या 15 तक पहुंच जाएगी। वर्तमान में देहरादून एयरपोर्ट से अहमदाबाद, दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, प्रयागराज, बंगलुरू, लखनऊ, पुणे, जयपुर के लिए सीधी फ्लाइट मौजूद हैं।
देहरादून एयरपोर्ट पर बढ़ती हवाई यात्रियों की संख्या से लगातार फ्लाइटों की संख्या में इजाफा हो रहा है। समर शेड्यूल लागू होते ही फ्लाइटों की संख्या काफी बढ़ जाएगी। वहीं, कुछ नए शहरों को भी उड़ानें शुरू होने की संभावनाएं हैं।
Spread the love

admin

सच की आवाज हिंदी भाषा मे प्रकाशित राष्ट्रीय दैनिक प्रसारण तथा डिजिटल के माध्यम से विश्वसनीय समाचारों, सूचनाओं, सांस्कृतिक एवं नैतिक शिक्षा का प्रसार कर समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में प्रयासरत है.