उत्तराखंडताज़ा ख़बरेंन्यूज़भारतसोशल मीडिया वायरल

पांचवें दिन घरेलू बाजार में लगातार तेजी।



सकारात्मक घरेलू और वैश्विक कारकों के चलते निवेशकों की भावनाएं तेज होने से आज सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ। यह लगातार पांचवां कारोबारी सत्र है जब प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी बढ़त पर बंद हुए। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 0.55 फीसदी की तेजी के साथ 259.33 अंक ऊपर 47613.08 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 0.43 फीसदी (59.40 अंक) की बढ़त के साथ 13932.60 के स्तर पर बंद हुआ।

अमेरिका में बहुप्रतीक्षित कोरोना वायरस राहत विधेयक को मंजूरी मिलने के बाद एशियाई शेयरों में तेजी रही। वर्ष 2020 में हुए पूरे नुकसान की भरपाई कर ली है। यह एक जनवरी 2020 को 41,306.02 पर बंद हुआ था। लेकिन विश्लेषकों के अनुसार, आगे बाजार में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा। इसलिए निवेशकों को सावधानी बरतनी चाहिए।

30 साल की ऊंचाई पर जापान का निक्केई इंडेक्स:
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा 900 अरब अमेरिकी डॉलर के आर्थिक राहत पैकेज को मंजूरी देने के साथ ही एशियाई शेयर बाजारों में मंगलवार को तेजी देखने को मिली और जापान का निक्केई 225 सूचकांक अपने 30 साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। इससे पहले सोमवार को अमेरिकी शेयर बाजार वॉल स्ट्रीट ने भी नया रिकॉर्ड बनाया था। टोक्यो में निक्केई 225 सूचकांक 2.7 फीसदी बढ़कर 27,568.15 पर पहुंच गया। इस तरह सूचकांक ने अगस्त 1990 के बाद पहली बार 27,000 के ऊपर कारोबार किया। निक्केई 29 दिसंबर 1989 को अपने सर्वकालिक उच्चतम स्तर 38,915.87 पर पहुंच गया था।

ऐसा रहा दिग्गज शेयरों का हाल:
दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज एक्सिस बैंक, एचसीएल टेक, यूपीएल, इंडसइंड बैंक और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। वहीं नेस्ले इंडिया, हिंडाल्को, टाटा मोटर्स, एनटीपीसी और कोल इंडिया के शेयर लाल निशान पर बंद हुए।

सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर:
सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें, तो आज बैंक, फाइनेंस सर्विसेज, आईटी, प्राइवेट बैंक और पीएसयू बैंक हरे निशान पर बंद हुए। वहीं रियल्टी, मीडिया, फार्मा, ऑटो और मेटल लाल निशान पर बंद हुए।

सोमवार को ऐसा था बाजार का हाल:
वैश्विक बाजारों में तेजी का अनुसरण करते हुए सोमवार को भी प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी देखने को मिली थी। इस दौरान बीएसई सेंसेक्स 361.93 अंक या 0.77 फीसदी बढ़कर 47,335.47 के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया था। दूसरी ओर एनएसई निफ्टी 110.55 अंक या 0.80 फीसदी चढ़कर 13,859.80 के नए शिखर पर पहुंच गया था।

हरे निशान पर खुला था बाजार:
आज शेयर बाजार बढ़त पर खुला था। सेंसेक्स 225.30 अंक (0.48 फीसदी) की तेजी के साथ 47,579.05 के स्तर पर खुला था। वहीं  निफ्टी 0.47 फीसदी (65.80 अंक) ऊपर 13,939 के स्तर पर खुला था।

Spread the love

admin

सच की आवाज हिंदी भाषा मे प्रकाशित राष्ट्रीय दैनिक प्रसारण तथा डिजिटल के माध्यम से विश्वसनीय समाचारों, सूचनाओं, सांस्कृतिक एवं नैतिक शिक्षा का प्रसार कर समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में प्रयासरत है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *