खबर हटकरताज़ा ख़बरेंन्यूज़भारत

DYSON ला रहा है ४ अक्टूबर को अपना पहला हैडफ़ोन , एयर प्यूरिफायर का भी करेगा काम

Dyson की पहचान स्पेशल होम अप्लाइसेंस ब्रांड की है.  (Dyson is recognized as a special home appliance brand).


Dyson की पहचान स्पेशल होम अप्लाइसेंस ब्रांड की है. अब यह ब्रांड भारत में अपना पहला हेडफोन लॉन्च करने जा रहा है. यह लॉन्चिंग भारत में 4 अक्टूबर को होगी. डायसन ग्लोबल मार्केट के चुनिंदा देशों में पहले ही इस हैंडसेट को लॉन्च कर चुका है. डायसन के इस प्रोडक्ट का नाम Dyson Zone है. 

Dyson की ग्लोबल वेबसाइट पर यह प्रोडक्ट लिस्टेड है, जहां से इसके फीचर्स की डिटेल्स मिलती है. आइए इसके बारे में डिटेल्स से जानते हैं. इस हैडफोन में एडवांस noise-cancelling सिस्टम देखने को मिलता है.  Dyson Zone में कुल 11 माइक्रोफोन का इस्तेमाल किया है, जिसमें 8 का इस्तेमाल ANC कैपिलिबिलिटीज को बढ़ाने में किया है.

मिलता है डिटैचेबल air purification (Gets detachable air purification)

ग्लोबल मार्केट में लिस्टेड Dyson Zone के साथ डिटेचेबल Air Purification सिस्टम मिलती है. हालांकि अभी इसको लेकर कोई जानकारी नहीं है कि भारत में डिटैचेबल Air Purification सिस्टम के साथ लॉन्च होगा या नहीं. कंपनी की तरफ से जारी टीजर इमेज से अभी किसी भी तरह की इंफोर्मेशन नहीं दी है.

Dyson Zone के फीचर्स (Features of Dyson Zone)

Dyson Zone में यूजर्स को Bluetooth 5.0 की कनेक्टिविटी मिलती है. इसमें 3.5mm का ऑडियो जैक भी दिया है. चार्जिंग के लिए इसमें  USB – C PORT  को दिया है. कंपनी का दावा है कि यह सिर्फ 3 घंटे में फुल चार्ज हो जाता है.

Dyson Zone में मिलेगा 50 घंटे का प्लेबैक ऑडियो (50 hours of playback audio will be available in Dyson Zone)

Dyson Zone में यूजर्स को 2600mAh की बैटरी मिलेगी. इसकी मदद से यूजर्स को 50 घंटे का ऑडियो प्लेबैक बैकअप मिलेगा. एयर प्यूरीफिकेशन सिस्टम के साथ इसे इस्तेमाल करने पर यह बैकअप घटकर 4 घंटे हो जाता है. कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी सिर्फ 3 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है.

Spread the love

admin

सच की आवाज हिंदी भाषा मे प्रकाशित राष्ट्रीय दैनिक प्रसारण तथा डिजिटल के माध्यम से विश्वसनीय समाचारों, सूचनाओं, सांस्कृतिक एवं नैतिक शिक्षा का प्रसार कर समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में प्रयासरत है.