Uncategorizedताज़ा ख़बरेंन्यूज़भारत

ईडी ने संदेशखाली मामले में शाहजहां शेख के खिलाफ दर्ज किया केस, 6 स्थानों पर तलाशी ली

ED registers case against Shahjahan Sheikh in Sandeshkhali case, searches at 6 places

Sandeshkhali Row: पश्चिम बंगाल के संदेशखाली मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने तृणमूल कांग्रेस (TMC) नेता शाहजहां शेख के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. शुक्रवार (फरवरी 23, 2024) को ईडी ने शाहजहाँ शेख के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में मामला दर्ज किया। जानकारी के मुताबिक, जांच अब शाहजहां शेख के घर और छह अन्य जगहों पर तलाशी ले रही है.

धोखाधड़ी के एक पुराने मामले में एफआईआर दर्ज होने के बाद ईडी ने ईसीआईआर दर्ज की थी। ईडी वर्तमान में हावड़ा, बिराती और बिजयगढ़ सहित छह स्थानों पर तलाशी ले रही है।

5 जनवरी को ईडी की टीम पर हमला हुआ था. ( The ED team was attacked on January 5)

शाहजहां शेख जनवरी से ही फरार है. 5 जनवरी को जब ईडी की टीम खाद्य घोटाले के सिलसिले में तलाशी के दौरान शाहजहां शेख के परिसर में पहुंची तो उनके समर्थकों ने ईडी की टीम पर हमला कर दिया. इस हमले में ईडी के कई कर्मी घायल हो गए. इस हमले के बाद पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए शाहजहां शेख के साथियों शिबू हाजरा और उत्तम सरदार को गिरफ्तार कर लिया. हालाँकि, शाहजहाँ शेख खुद गायब हो गए। इस मामले में पुलिस ने अब तक 17 लोगों को गिरफ्तार किया है.

9 फरवरी को फिर विवादों में आया था शाहजहां शेख ( Shahjahan Sheikh came into controversy again on 9th February)

संदेशखाली में 9 फरवरी से काफी बवाल हो रहा है. दरअसल, यह इलाका शाहजहां शेख के दबदबे वाला है. 8 फरवरी से स्थानीय महिलाओं ने शाहजहां शेख और उसके समर्थकों के खिलाफ प्रदर्शन शुरू किया. महिलाओं ने आरोप लगाया कि शाहजहां शेख और उसके लोग महिलाओं का यौन शोषण भी करते थे. 9 फरवरी को प्रदर्शनकारी महिलाओं ने शाहजहां समर्थक हाजरा के तीन पोल्ट्री फार्मों को जला दिया. महिलाओं का दावा था कि वे स्थानीय ग्रामीणों से जबरन छीनी गई जमीन पर बने थे. पश्चिम बंगाल के राज्यपाल ने भी यहां का दौरा करने के बाद कहा था कि, संदेशखाली में स्थिति काफी गंभीर है.

Spread the love

admin

सच की आवाज हिंदी भाषा मे प्रकाशित राष्ट्रीय दैनिक प्रसारण तथा डिजिटल के माध्यम से विश्वसनीय समाचारों, सूचनाओं, सांस्कृतिक एवं नैतिक शिक्षा का प्रसार कर समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में प्रयासरत है.