Uncategorizedताज़ा ख़बरेंन्यूज़भारतमनोरंजन

मशहूर गायक पंकज उधास अब नहीं रहे, लंबे वक्त से चल रहे थे बीमार

Famous singer Pankaj Udhas is no more, was ill for a long time

पंकज उधास के निधन पर जाकिर हुसैन: बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर गायक और गजाली के शहंशाह के नाम से मशहूर पंकज उदास ने सोमवार को 72 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया। उनके निधन की खबर से पूरी इंडस्ट्री और फैंस सदमे में हैं। उनके निधन की खबर ने सभी को दुखी कर दिया. पंकज उधास का आज दोपहर 3 बजे हिंदू रीति-रिवाज से अंतिम संस्कार किया जाएगा।

वहीं इंडस्ट्री के बड़े-बड़े सितारे सिंगर को श्रद्धांजलि देने पहुंचे. इस दौरान मशहूर तबला वादक जाकिर हुसैन ने उनकी मौत पर दुख जताया, जिसका एक वीडियो तेजी से वायरल हो गया. जाकिर हुसैन ने पंकज उधास के अवशेषों के दर्शन किए. उन्होंने दिवंगत गजल गायक को श्रद्धांजलि अर्पित की और उन्हें एक महान व्यक्ति और गायक बताया. जाकिर हुसैन ने कहा, “वे भगवान से प्रार्थना कर रहे हैं कि उनके परिवार के सदस्यों को यह दुख सहने की शक्ति दे।”

जाकिर हुसैन ने जाहिर किया दुख ( Zakir Hussain expressed grief)

उन्होंने आगे कहा, ‘ये एक दुखद समय है और हम सभी उनके परिवार के साथ हैं’. जाकिर हुसैन ने आगे कहा, ‘हम लोग पंकज भाई को इतना प्यार करते हैं. उनका इस तरह से जाना हमारे लिए बेहद दुखद है’. जाकिर हुसैन के इस वीडियो पर बाकी सोशल मीडिया यूजर्स भी अपनी-अपनी प्रतिक्रिया शेयर कर रहे हैं और सिंगर के निधन पर अपना दुख जाहिर कर रहे हैं. जाकिर हुसैन के अलावा पंकज उधास के अंतिम दर्शनों के लिए फेमस सिंगर शंकर महादेवन भी उनके घर पहुंचे.

आज होगा अंतिम संस्कार ( The funeral will take place today)

इसके अलावा दिगग्ज गायक के अंतिम दर्शनों के लिए परिवार, दोस्त और तमाम सेलेब्स भी पहुंच, जिसकी फोटो-वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इस दौरान सभी की आंखें नम नजर आईं. बता दें, दिवंगत गजल गायक की बेटी नायब ने पोस्ट शेयर कर जानकारी दी पंकज उधास का अंतिम संस्कार मंगलवार को दोपहर 3 बजे से 5 बजे के बीच मुंबई के वर्ली स्थित हिंदू क्रिमेटोरियम में होगा.

Spread the love

admin

सच की आवाज हिंदी भाषा मे प्रकाशित राष्ट्रीय दैनिक प्रसारण तथा डिजिटल के माध्यम से विश्वसनीय समाचारों, सूचनाओं, सांस्कृतिक एवं नैतिक शिक्षा का प्रसार कर समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में प्रयासरत है.