Uncategorizedताज़ा ख़बरेंन्यूज़भारत

किसानों ने पंजाब के 22 जिलों में 52 प्वाइंट पर ट्रेनें रोकीं, 100 से ज्यादा ट्रेनें प्रभावित

Farmers stopped trains at 52 points in 22 districts of Punjab, more than 100 trains affected.

पंजाब के फाजिल्का में किसानों ने अपनी मांगों को लेकर रेल रोको आंदोलन के तहत अबोहर, फाजिल्का और जलालाबाद स्टेशनों पर रेलवे ट्रैक जाम कर दिया. रेल परिवहन में व्यवधान से यात्रियों के लिए गंभीर समस्याएँ पैदा हो गई हैं। अबोहर रेलवे स्टेशन पर भारतीय किसान यूनियन खोसा, जलालाबाद में भारतीय किसान यूनियन उगराहा और फाजिल्का में बीकेयू डकोदा ने सड़क जाम कर दी।

केंद्र सरकार और किसानों के बीच चल रहे टकराव के बीच रविवार को दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक पंजाब के 22 जिलों में 52 जगहों पर रेल रोको अभियान चलाया गया. 100 से ज्यादा ट्रेनें क्षतिग्रस्त हो गईं और कई रेल यात्रियों को गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ा.

पंजाब रेलवे ने कृषि विरोधी नीति के खिलाफ आंदोलन बंद किया ( Punjab Railways calls off agitation against anti-agriculture policy)

अबोहर रेलवे स्टेशन पर रेलवे लाइन को अवरुद्ध करने वाले भाकियू प्रांतीय सचिव खोसा गुणवंत सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार की व्यापार समर्थक नीतियों का उद्देश्य किसानों को नष्ट करना है। इसके विरोध में शंभू बॉर्डर पर पिछले 17 दिनों से विरोध रैली हो रही है. लेकिन सरकार किसानों पर ध्यान नहीं दे रही है. उन्होंने कहा कि सरकार की इस कृषि विरोधी नीति के खिलाफ आज पंजाब में रेल रोको आंदोलन शुरू हो गया है.

100 से ज्यादा ट्रेनों का परिचालन प्रभावित ( Operation of more than 100 trains affected)

गुणवंत सिंह ने कहा कि पंजाब में बुलाई गई रेल रोको सेवा से 100 से ज्यादा ट्रेनें प्रभावित हुईं. उन्होंने कहा कि आज चार घंटे की आंशिक नाकाबंदी की गई और इसके बाद 14 मार्च को दिल्ली के रामलीला मैदान में होने वाली किसान महापंचायत में भाग लेने के लिए पंजाब से बड़ी संख्या में किसान दिल्ली पहुंचेंगे. वहां सरकार के साथ बड़े संघर्ष की मुख्य रूपरेखा तैयार की जा रही है.

बठिंडा और श्रीगंगानगर के बीच कोई ट्रेन नहीं ( No train between Bathinda and Sriganganagar)

गुणवंत सिंह ने कहा कि 14 मार्च को बड़ी संख्या में किसान ट्रेन, बस आदि से दिल्ली पहुंचेंगे. उन्होंने किसानों से अधिक से अधिक संख्या में दिल्ली पहुंचने की अपील की. मार्ग पर चार घंटे तक जाम रहने के कारण आज बठिंडा और श्रीगंगानगर के बीच कोई ट्रेन सेवा नहीं रही. इनकी वजह से यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

 

Spread the love

admin

सच की आवाज हिंदी भाषा मे प्रकाशित राष्ट्रीय दैनिक प्रसारण तथा डिजिटल के माध्यम से विश्वसनीय समाचारों, सूचनाओं, सांस्कृतिक एवं नैतिक शिक्षा का प्रसार कर समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में प्रयासरत है.