Uncategorizedताज़ा ख़बरेंन्यूज़भारत

Bangladesh Fire: ढाका में रेस्टोरेंट में लगी आग, 44 लोगों की मौत, स्वास्थ्य मंत्री मौके पर

Fire broke out in restaurant in Dhaka, 44 people died, Health Minister on the spot

बांग्लादेश की राजधानी ढाका में एक इमारत में आग लगने से 44 लोगों की मौत हो गई. रिपोर्ट्स के मुताबिक, बेली स्ट्रीट पर एक इमारत में आग लग गई, जहां कई रेस्तरां हैं। अग्निशमन विभाग ने बचाव अभियान शुरू किया. सातवीं मंजिल से सत्तर लोग बाहर निकले, जिनमें से 42 बेहोश थे। बांग्लादेश के स्वास्थ्य मंत्री सामंत लाल सेन, ढाका के आठवें सांसद बहाउद्दीन नसीम और कई वरिष्ठ अधिकारी और नेता उपस्थित थे। पुलिस, स्वास्थ्य विभाग और अग्निशमन विभाग के अधिकारी और कर्मी भी स्थिति को नियंत्रित करने में मदद के लिए मौके पर मौजूद हैं। बचाव अभियान जारी है.

प्राथमिक इलाज के बाद 75 घायलों को घर भेजा ( 75 injured were sent home after first aid)

दोपहर 2 बजे स्वास्थ्य मंत्री सेन ने मीडिया को संबोधित किया. उन्होंने बताया कि आग गुरुवार देर शाम लगी। पीड़ितों को अस्पताल ले जाया गया. ढाका मेडिकल कॉलेज में 33 और शेख हसीना नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ बर्न्स एंड प्लास्टिक सर्जरी में 10 लोगों की मौत हो गई। वहीं, एक व्यक्ति की मौत सेंट्रल पुलिस हॉस्पिटल में हुई. इस बीच, आईजीपी चौधरी अब्दुल्ला अल मामून ने कहा कि अब तक 75 लोगों को बचाया गया है. प्राथमिक उपचार के बाद उसे घर भेज दिया गया।

9.45 बजे एक रेस्तरां में लगी आग, जो तेजी से फैली ( A fire broke out in a restaurant at 9.45, which spread rapidly)

बचाव अभियान में जुटे अग्निशमन कर्मियों ने बताया कि अधिकतर लोगों की मौत इमारत से कूदने और जलने के कारण हुई है। कई लोगों ने दम घुटने से जान गंवाई है। अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि आग पहली मंजिल पर स्थित कच्ची भाई रेस्तरां में रात करीब 9.45 लगी, जो काफी तेजी से अन्य रेस्तरां तक फैल गई। जिस समय आग लगी, वह होटलों के लिए व्यस्ततम समय होता है। इस वक्त लोग बड़ी संख्या में होटलों में मौजूद थे, जिस वजह से जान की अधिक हानि हुई। अधिकारी की मानें तो आग फैलने का मुख्य कारण रेस्तरां में मौजूद गैस सिलेंडरों को बताया है। आग से फैले धूएं के कारण लोग घबरा गए और वहां से समय पर न निकलने के कारण हालत बिगड़ गए।

बचाव अभियान में जुटे अग्निशमन कर्मियों ने बताया कि अधिकतर लोगों की मौत इमारत से कूदने और जलने के कारण हुई है। कई लोगों ने दम घुटने से जान गंवाई है। अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि आग पहली मंजिल पर स्थित कच्ची भाई रेस्तरां में रात करीब 9.45 लगी, जो काफी तेजी से अन्य रेस्तरां तक फैल गई। जिस समय आग लगी, वह होटलों के लिए व्यस्ततम समय होता है। इस वक्त लोग बड़ी संख्या में होटलों में मौजूद थे, जिस वजह से जान की अधिक हानि हुई। अधिकारी की मानें तो आग फैलने का मुख्य कारण रेस्तरां में मौजूद गैस सिलेंडरों को बताया है। आग से फैले धूएं के कारण लोग घबरा गए और वहां से समय पर न निकलने के कारण हालत बिगड़ गए।

यह दल भी कर रहे हैं सहायता ( This group is also helping)

पुलिस और फायर ब्रिगेड के अलावा, बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (बीजीबी), रैपिड एक्शन बटालियन (आरएबी), जनरल अंसार और अंसार सिक्योरिटी बटालियन (एजीबी) भी साइट पर मौजूद हैं और क्षेत्र में पुलिस और फायर ब्रिगेड के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। आपातकालीन दंत शल्य चिकित्सा

Spread the love

admin

सच की आवाज हिंदी भाषा मे प्रकाशित राष्ट्रीय दैनिक प्रसारण तथा डिजिटल के माध्यम से विश्वसनीय समाचारों, सूचनाओं, सांस्कृतिक एवं नैतिक शिक्षा का प्रसार कर समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में प्रयासरत है.