Uncategorizedताज़ा ख़बरेंन्यूज़शिक्षा

France: स्कूल में टीचर पर हमला, मौत,

France: Teacher attacked in school, dies


फ्रांस के राष्ट्रपति ने इस्लामिक चरमपंथ पर टिप्पणी की है। फ्रांसीसी राष्ट्रपति का कहना है कि फ्रांस इस्लामिक ‘आतंकवाद की बर्बरता से प्रभावित’ हुआ है। दरअसल, शुक्रवार को उत्तरी फ्रांस के अर्रास में स्थित गैम्बेटा-कारनोट पब्लिक स्कूल में चाकूबाजी हो गई थी, जिसमें एक शिक्षक की मौत हो गई तो वहीं, दो छात्रों की मौत हो गई।

शिक्षक की कारयतापूर्ण हत्या (murder of teacher)


विदेशी मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने स्कूल का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि फ्रांस इस्लामिक आतंकवाद की बर्बरता से प्रभावित हुआ है। लगभग तीन साल पहले सैमुअल पैटी की हत्या के बाद अब एक बार फिर स्कूल में आतंकवाद फैल गया है। कायरतापूर्ण रूप से शिक्षक की हत्या की है। मैक्रों ने शिक्षक और दोनों घायल छात्रों के साथ-साथ एक अन्य शिक्षक सहित एक स्कूल कर्मचारी की तारीफ की, जिन्होंने संदिग्ध के हमले का सामना किया था। उन्होंने कहा कि हम एक साथ खड़े हैं और मजबूती के साथ खड़े हैं।

यह है पूरा मामला ( This is the whole matter)

मीडिया रिपोर्ट ने मौके पर मौजूद लोगों के हवाले से बताया कि हमलावर हथियार लेकर स्कूल पहुंचा। वह धार्मिक नारा लगा रहा था। इस दौरान दो शिक्षकों, कर्मचारियों और दो छात्रों ने उसे रोकने की कोशिश की। इस बीच संघर्ष में एक शिक्षक की मौत हो गई तो वहीं, दो छात्र घायल हो गए। आरोपी हमले के बाद भी लगातार धार्मिक नारे लगा रहा था। थोड़ी देर में पुलिस ने पूरे स्कूल को चारों ओर से घेर लिया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोप है कि हमलावर कट्टरपंथी इस्लाम से जुड़ा हुआ था। हमलावर स्कूल का पूर्व छात्र था।

 

Spread the love

admin

सच की आवाज हिंदी भाषा मे प्रकाशित राष्ट्रीय दैनिक प्रसारण तथा डिजिटल के माध्यम से विश्वसनीय समाचारों, सूचनाओं, सांस्कृतिक एवं नैतिक शिक्षा का प्रसार कर समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में प्रयासरत है.