Uncategorizedउत्तराखंडताज़ा ख़बरेंन्यूज़भारत

गैंगस्टर कारा जठेड़ी 12 मार्च को मैडम मिंज से शादी करेगा, इस पर चार राज्यों की पुलिस की नजर

Gangster Kara Jathedi will marry Madam Minz on March 12, police of four states are keeping an eye on it.

हरियाणा का कुख्यात गैंगस्टर संदीप उर्फ ​​काला झठेड़ी शादी कर रहा है। इसके लिए उन्हें कोर्ट की मंजूरी भी मिल गई. खास बात ये है कि संदीप काला ने अपनी गर्लफ्रेंड गैंगस्टर लेडी मैडम मिंज उर्फ ​​अनुराधा चौधरी से शादी की है. द्वारका कोर्ट ने काला जटेड़ी को शादी के लिए सिर्फ छह घंटे की सजा सुनाई। संदीप काला की 12 मार्च को दिल्ली में शादी है. इसके बाद 13 मार्च को वह सोनीपत में गृह प्रवेश करेंगे. काला जठेड़ी और उसकी प्रेमिका को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने जुलाई 2021 में सहारनपुर से गिरफ्तार किया था।

अनुराधा काला जठेड़ी के परिवार के साथ रहती हैं। ( Anuradha lives with Kala Jathedi’s family)

काला पर 7 लाख रुपये का इनाम रखा गया था. उसके खिलाफ दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और राजस्थान में कई मामले दर्ज हैं। लेडी डॉन अनुराधा एक समय राजस्थान के कुख्यात डॉन आनंदपाल से जुड़ी थी और आनंदपाल से मिलने के बाद उसके गिरोह का नेतृत्व करती थी। बाद में अनुराधा का नाम संदीप उर्फ ​​काला जठेड़ी से जुड़ा। फिलहाल अनुराधा जेल से बाहर है और संदीप उर्फ ​​काला जठेड़ी के परिजनों के साथ सोनीपत में रह रही है.

2023 में आजतक/इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में अनुराधा ने साफ किया था कि अब उनका अपराध से कोई लेना-देना नहीं है. अब वह सिर्फ एक गृहिणी है और संदीप उर्फ ​​काला जटेड़ी के घर की देखभाल करती है। अनुराधा अब सामान्य जिंदगी जीना चाहती हैं और जी भी रही हैं.

12 मार्च को दिल्ली में होने वाली इस शादी पर चार राज्यों की पुलिस और विभिन्न प्राधिकरणों की नजर रहेगी। क्योंकि आशंका है कि इस शादी में कई वांछित लोग भी शामिल हो सकते हैं जिनकी विभिन्न राज्यों की पुलिस को लंबे समय से तलाश है. काला जटेड़ी और अनुराधा चौधरी की शादी पर दिल्ली पुलिस, हरियाणा पुलिस, पंजाब पुलिस और राजस्थान पुलिस समेत कई एजेंसियां ​​नजर रख रही हैं।

 

Spread the love

admin

सच की आवाज हिंदी भाषा मे प्रकाशित राष्ट्रीय दैनिक प्रसारण तथा डिजिटल के माध्यम से विश्वसनीय समाचारों, सूचनाओं, सांस्कृतिक एवं नैतिक शिक्षा का प्रसार कर समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में प्रयासरत है.