उत्तराखंडताज़ा ख़बरेंदेहरादूनन्यूज़भारत

Gold Silver Rate : पुरे साल में आज सोना है सबसे सस्ता जल्दी देखें इसका भाव …

Gold Silver Rate: Today gold is the cheapest in the whole year, quickly see its price…

Gold-Silver Price Today, 28 September 2023: सोने की कीमतों में आज भी जबरदस्त गिरावट देखने को मिल रही है. गोल्ड का भाव (gold price) 58,000 के करीब आ गया है. इसके अलावा आज चांदी की कीमतों (silver price) में तेजी देखने को मिल रही है. आज चांदी की भाव 70,000 के करीब है. अगर आप भी गोल्ड खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो उससे पहले 10 ग्राम गोल्ड का भाव चेक कर लें. इस समय सोने की कीमतों में लगातार गिरावट है तो सस्ती ज्वैलरी खरीदने का यह अच्छा मौका है.

MCX पर सोने-चांदी का भाव (Gold and silver price on MCX)

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर आज भी सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है. MCX पर आज गोल्ड 0.18 फीसदी की गिरावट के सात 58180 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है. इसके अलावा चांदी 70610 रुपये प्रति किलोग्राम पर है.

22 कैरेट गोल्ड का भाव (price of 22 carat gold)

दिल्ली में 22 कैरेट गोल्ड का भाव 54,650 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर है. इसके अलावा मुंबई में 54,500 रुपये, कोलकाता में 54,500 रुपये, चेन्नई में 54,800 रुपये और बैंगलोर में 54,500 रुपये प्रति 10 ग्राम है.

इंटरनेशनल मार्केट में उतार-चढ़ाव जारी (Fluctuations continue in the international market)

इंटरनेशनल मार्केट में सोने का भाव 1890 डॉलर प्रति औंस के लेवल पर है. इसके अलावा चांदी 22.70 डॉलर प्रति औंस पर है. बुलियन मार्केट में सोने-चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है फेड रिजर्व की ऊंची ब्याज दर को लेकर जारी किए गए बयान का असर बाजार में दिख रहा है.

इस तरह चेक करें रेट्स (Check rates like this)

आप सोने की कीमत अपने घर बैठे भी चेक कर सकते हैं. इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक आप सिर्फ 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल देकर प्राइस चेक कर सकते हैं. आप जिस नंबर से मैसेज करते हैं उसी नंबर पर आपके मैसेज आ जाएगा.

Spread the love

admin

सच की आवाज हिंदी भाषा मे प्रकाशित राष्ट्रीय दैनिक प्रसारण तथा डिजिटल के माध्यम से विश्वसनीय समाचारों, सूचनाओं, सांस्कृतिक एवं नैतिक शिक्षा का प्रसार कर समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में प्रयासरत है.